अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खुद निकलने पर किराए के साथ मिलेंगे ₹84000, प्रॉफिट बता रहा ट्रंप क्यों हैं शानदार बिजनेसमैन

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि स्टाइपेंड का खर्चा जोड़ने के बाद भी ऐप का उपयोग करके खुद को डिपोर्ट करने से उनको भेजने के लिए लगने वाले खर्चे में लगभग 70 प्रतिशत कमी आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन पर दिया है जोर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सब कुछ हटकर करते हैं. क्या आपने सुना है कि कोई देश अपने यहां रहने वाले अवैध प्रवासियों को देश छोड़कर जाने के लिए खुद पैसे दे और किराए का खर्चा भी दे. ट्रंप सरकार ठीक यही करने जा रही है. IANS की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की कि वह अपने बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन को बढ़ाने के प्रयास में, अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासियों को 1,000 डॉलर और उनके यात्रा खर्च का भुगतान करेगा, यदि वे अपनी इच्छा से अमेरिका छोड़कर चले जाते हैं.

विभाग ने एक बयान में कहा, "आज, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने अवैध विदेशियों के लिए CBP (सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा) होम ऐप के जरिए अपने गृह देश वापस जाने की सुविधा के लिए वित्तीय और यात्रा सहायता, दोनों पाने के एक ऐतिहासिक अवसर की घोषणा की."

"कोई भी अवैध विदेशी जो खुद के डिपोर्टेशन के लिए CBP होम ऐप का उपयोग करता है, उसे 1,000 डॉलर का वजीफा/ स्टाइपेंड भी मिलेगा. इसकी पेमेंट ऐप के माध्यम से उनके स्वदेश लौटने की पुष्टि होने के बाद की जाएगी."- विभाग

विभाग ने कहा कि वजीफा का खर्चा जोड़ने के बाद भी, यह अनुमान लगाया गया है कि ऐप का उपयोग करके खुद को डिपोर्ट करने से उनको भेजने के लिए लगने वाले खर्चे में लगभग 70 प्रतिशत कमी आएगी. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभी एक अवैध विदेशी को गिरफ्तार करने, उसे हिरासत में लेने और वापस भेजने की औसत लागत 17,121 डॉलर है. यानी सरकार वजीफा देकर ज्यादा पैसे बचा सकेगी.

होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, "यदि आप अवैध रूप से यहां हैं, तो गिरफ्तारी से बचने और अमेरिका छोड़ने के लिए खुद को डिपोर्ट करना सबसे अच्छा, सबसे सुरक्षित और सबसे किफायती तरीका है."

गौरतलब है कि मिशिगन में हाल ही में एक रैली भाषण में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि कार्यालय में उनके पहले 100 दिन इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति की तुलना में सबसे सफल थे. उन्होंने अपनी प्रमुख उपलब्धियों के रूप में अवैध अप्रवासियों के डिपोर्टेशन में वृद्धि जैसी नीतियों का भी हवाला दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत से तनाव पर UN सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की एक नहीं चली, जानिए अंदर क्या हुआ?

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest
Topics mentioned in this article