पहले ईरान और अब यूक्रेन... ट्रंप ने जेलेंस्की को भी दे डाली धमकी, पढ़ें क्या कुछ कहा 

ट्रंप ने आगे कहा कि यूक्रेन कभी भी NATO का सदस्य नहीं बनने जा रहा है. अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति को लग रहा है कि वह इस डील पर दोबारा बातचीत करके बच जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रंप ने पुतिन के बाद अब जेलेंस्की को भी दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को दो टूक चेतावनी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर मिनरल डील को लेकर भी निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि अगर आपने मंशा बदली तो महंगा पड़ेगा. जेलेंस्की को देखकर मुझे लग रहा है कि वह दुर्लभ खनिज डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं. 

ट्रंप ने आगे कहा कि यूक्रेन कभी भी NATO का सदस्य नहीं बनने जा रहा है. अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति को लग रहा है कि वह इस डील पर दोबारा बातचीत करके बच जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा. मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि अगर ऐसा हुआ तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी. 

ट्रंप ने पुतिन को भी दी चेतावनी

राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए सीजफायर समझौते में बाधा डालने को लेकर भी रूस पर आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा कि अगर रूस सीजफायर की कोशिशों में बाधा डालेगा तो वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता की आलोचना की तो ट्रंप नाराज हो गए और इसके बाद उन्होंने कहा कि रूस की टिप्पणी सही दिशा में नहीं जा रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: Patna में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का सच | Bihar
Topics mentioned in this article