ट्रंप बेचेंगे अपनी टेस्ला कार, मस्क से ‘ब्रेकअप’ के बाद दोस्ती की निशानी क्यों नहीं आ रही रास

Trump-Musk 'break-up': जिस एलन मस्क ने पिछले साल चुनावी अभियान में कम से कम $250 मिलियन खर्च करके ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने में मदद की थी, वो आज ट्रंप पर महाभियोग चलाए जाने की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति और टेस्ला के CEO एलन मस्क लाल रंग की टेस्ला में एक साथ बैठे हुए (मार्च की तस्वीर)

इंसान दोस्ती और प्यार में कितना मदहोश हो जाता है इसका पता उसे उससे बाहर निकलने पर भी लगता है. प्रेमी का दिया जो टेडी बियर हर रात सुकून भरी नींद की वजह बनता था, ब्रेकअप के बाद कांटों भरा ताज लगता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है दो दोस्तों के बीच जो आजकल ब्रेकअप वाले फेज से गुजरते दिख रहे हैं- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क. दोनों के बीच की दोस्ती में खटाई पड़ चुकी है और सार्वजनिक रूप से दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. अब ट्रंप को भी एलन मस्क का टेडी बियर पसंद नहीं आ रहा है-  व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ट्रंप अब जल्द ही अपनी टेस्ला कार को बेच सकते हैं, जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में एलन मस्क के समर्थन में खरीदा था. टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है और इसके मालिक एलन मस्क हैं.

मार्च में राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ला कार खरीदी थी

लाल रंग की टेस्ला अब बन गई है दोस्ती में ‘रेड फ्लैग'

न्यूज एजेंसी ANI के एक रिपोर्टर ने कहा कि लाल रंग की यह इलेक्ट्रिक कार, जिसकी खुदरा कीमत लगभग 80,000 डॉलर है, शुक्रवार को भी व्हाइट हाउस के मैदान में बने पार्किंग में लगी हुई थी. ट्रंप खुद एक राष्ट्रपति के रूप में गाड़ी नहीं चलाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने सबसे बड़े डोनर में से एक, एलन मस्क के लिए अपना समर्थन दिखाने को मार्च में टेस्ला खरीदा था. उस समय भी ट्रंप से दोस्ती मस्क को भारी पड़ रही थी, वो पॉलिटिकली मजबूत होते दिख रहे थे लेकिन अमेरिकी सरकारी नौकरियों में कटौती में उनकी भूमिका पर सार्वजनिक आक्रोश से टेस्ला की ब्रॉन्ड वैल्यू बुरी तरह प्रभावित हुई थी.

ट्रंप की टेस्ला कार अभी भी व्हाइट हाउस की पार्किंग में खड़ी है

कार खरीदने से लेकर जनता के सामने उसे लाने तक, सबकुछ कोरियोग्राफ किया गया ता. व्हाइट हाउस को एक पॉप-अप टेस्ला शोरूम में बदल दिया गया. ट्रंप ने इस टेस्ला कार की "महान उत्पाद" के रूप में प्रशंसा की और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और उनकी कंपनी के खिलाफ "रेडिकल लेफ्ट" के हमलों पर सोशल मीडिया पर हमला बोला. दोनों ने एक साथ कार में बैठकर फोटो क्लिक कराए और ये सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब हुए.

लेकिन आज कहानी बदल चुकी है. यह चमकदार लाल कार अब 78 वर्षीय ट्रंप और 53 वर्षीय मस्क के बीच के उग्र राजनीतिक तलाक का एक अजीब प्रतीक बन गया है. ट्रंप ने कहा कि वह मस्क से "बहुत निराश" हैं और उन्होंने अपने सरकारी कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करने की धमकी दी है. वहीं मस्क ट्रंप पर महाभियोग चलाए जाने की मांग कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Nepal News Today: नेपाल में बदलाव की आहट! कौन संभालेगा सत्ता? लोगों ने क्या कहा? | Nepal Protest
Topics mentioned in this article