ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में पत्नी मेलानिया को किया धन्यवाद, सास अमाल्या को भी किया याद

ट्रंप ने मेलानिया की बुक की भी तारीफ की, जिसे उन्होंने देश की बेस्ट सेलिंग बुक बताया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में आधे रास्ते के करीब पहुंचने पर दिए गए भाषण में अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस दौरान पत्नी को गले लगाते हुए चूमा और कहा कि उन्होंने काफी मेहनत की. 

अपने बच्चों को भी ट्रंप ने जीत का क्रेडिट दिया. एक एक के नाम पुकारते हुए उन्होंने बच्चों को श्रेय दिया. साथ ही उन्होंने अपनी सास को भी खूब याद किया. वह यह स्टेज पर मौजूद रहती तो बहुत गर्व कर रहीं होती.

उन्होंने इसके साथ ही मेलानिया की बुक की भी तारीफ की, जिसे उन्होंने देश की बेस्ट सेलिंग बुक बताया. बुक में मेलानिया ट्रम्प ने अबोर्शन के मुद्दे पर अपने समर्थक रुख, न्यूयॉर्क सिटी नाइट क्लब में डोनाल्ड ट्रम्प से उनकी मुलाकात, और अपने बेटे के ऑटिज्म से पीड़ित होने की अफवाहों के बारे में लिखा है, लेकिन अपने जीवन के कई निजी विवरण छोड़ दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'लालू यादव की कौन-सी इच्छा PM Modi ने पूरी कर दी'
Topics mentioned in this article