डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से की बात, जंग रोकने के लिए चर्चा जल्द शुरू; जानें पूरा मामला

ट्रंप ने कहा कि वह और पुतिन, यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘‘बातचीत’’ शुरू करने पर सहमत हो गए हैं और ‘‘साथ मिलकर, बहुत निकटता से काम करेंगे. उन्होंने कहा, मैंने अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की. बातचीत बहुत अच्छी रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ भी फोन पर बात की. बातचीत के दौरान ट्रंप ने युद्ध समाप्ति के मुद्दे पर चर्चा की. प्रेसिडेंट ट्रंप की इस बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच 3 सालों से चल रहा युद्ध अब खत्म हो सकता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप से बातचीत को सार्थक बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पूरी जानकारी दी है.

क्या कहा ट्रंप नेे?

ट्रंप ने कहा कि वह और पुतिन, यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘‘बातचीत'' शुरू करने पर सहमत हो गए हैं और ‘‘साथ मिलकर, बहुत निकटता से काम करेंगे. उन्होंने कहा, मैंने अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की. बातचीत बहुत अच्छी रही. वह, राष्ट्रपति पुतिन की तरह, शांति बनाना चाहते हैं. हमने युद्ध से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से, बैठक शुक्रवार को म्यूनिख में आयोजित की जा रही है, जहां उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राज्य सचिव मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. मुझे उम्मीद है कि उस बैठक के नतीजे सकारात्मक होंगे. अब इस युद्ध को रोकने का समय आ गया है, जहां बड़े पैमाने पर और पूरी तरह से अनावश्यक मौत और विनाश हुआ है. 

ट्रंप से बातचीत के ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा कि हमने शांति हासिल करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की है. टीम स्तर पर एक साथ काम करने की हमारी तत्परता और यूक्रेन की तकनीकी क्षमताओं पर भी चर्चा की की गई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बात की. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी. ट्रंप इस बातचीत से बेहद खुश नजर आए. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ "लंबी और अत्यधिक सार्थक" बातचीत की, जिसमें वे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए "तुरंत" बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए. 

Advertisement

ट्रंप ने क्या कहा

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि दोनों नेताओं ने "एक-दूसरे के देशों का दौरा करने" का निमंत्रण दिया और अब वे इस बातचीत के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को तुरंत कॉल कर सूचित करेंगे. क्रेमलिन ने भी अलग से कहा कि कॉल डेढ़ घंटे तक चली और पुतिन और ट्रंप इस बात पर सहमत हुए कि "एक साथ काम करने का समय आ गया है."

Advertisement

रूस ने क्या कहा

क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप से यह भी कहा कि रूस द्वारा 2022 में अपने पश्चिमी समर्थक पड़ोसी पर आक्रमण से उत्पन्न यूक्रेन संघर्ष का "दीर्घकालिक समाधान" संभव है और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को मास्को में आमंत्रित किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Political Defection: दल-बदल को लेकर CJI Gavai ने क्या-कुछ कहा? | Kanoon Ki Baat
Topics mentioned in this article