‘मैं पुतिन से खुश नहीं’: ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों का दिया संकेत, एक सनसनीखेज ऑडियो टेप आया सामने

डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताते हुए कहा, "मैं पुतिन से खुश नहीं हूं. मैं आपको अभी इतना बता सकता हूं कि रूसी और यूक्रेनी सैनिक हजारों की संख्या में मर रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को अतिरिक्त रक्षात्मक हथियार भेजने की मंजूरी दी है और रूस पर नए प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं.
  • ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराजगी जताई और कहा कि रूस और यूक्रेन के सैनिक हजारों की संख्या में मर रहे हैं.
  • हाल में ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग एक घंटे तक टेलीफोन वार्ता हुई जिसमें यूक्रेन संघर्ष के समाधान और मानवीय समझौतों पर चर्चा हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार भेजने को मंजूरी दी है और वे रूस पर नए प्रतिबंधों पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक के दौरान कहा, "हम यूक्रेन को कुछ रक्षात्मक हथियार भेज रहे हैं और मैंने इसकी मंजूरी दी है." उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताते हुए कहा, "मैं पुतिन से खुश नहीं हूं. मैं आपको अभी इतना बता सकता हूं कि रूसी और यूक्रेनी सैनिक हजारों की संख्या में मर रहे हैं."

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूस पर व्यापक प्रतिबंध लगाने वाले एक द्विपक्षीय सीनेट बिल का समर्थन करने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले, सोमवार को ट्रंप ने यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार भेजने की घोषणा की थी, जब रूस ने नए क्षेत्रीय कब्जे का दावा किया था.

ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस के भारी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि यूक्रेन को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम और हथियार भेजेंगे, मुख्य रूप से रक्षात्मक हथियार." हाल ही में, अमेरिका ने कीव के लिए कुछ हथियारों की शिपमेंट को अचानक रोक दिया था, जिससे यूक्रेनी अधिकारी हैरान रह गए और उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा था.

कुछ दिन पहले, ट्रंप ने पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के बाद यूक्रेन में संघर्ष के समाधान में कोई प्रगति न होने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा, "हमने यूक्रेन के युद्ध सहित कई मुद्दों पर बात की। मैं इस स्थिति से खुश नहीं हूं." उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद भी इस संघर्ष को सुलझाने में कोई प्रगति नहीं हुई है.

Advertisement

क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच टेलीफोन बातचीत करीब एक घंटे तक चली. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के अनुसार, ट्रंप और पुतिन की बातचीत में यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा हुई. ट्रंप ने युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने की बात दोहराई.

Advertisement

जवाब में, पुतिन ने कहा कि रूस अभी भी संघर्ष का राजनीतिक और बातचीत के जरिए समाधान तलाश रहा है. उन्होंने इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन की दूसरी सीधी बातचीत में हुए मानवीय समझौतों के कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में ट्रंप को बताया. पुतिन ने यह भी कहा कि रूस वार्ता जारी रखने को तैयार है.

Advertisement

बयान में आगे कहा गया कि पुतिन ने रूस के लक्ष्यों को हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई, खासकर उन मूल कारणों को खत्म करने के लिए, जिनके कारण वर्तमान स्थिति और तीखा टकराव पैदा हुआ है. रूस इन लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा. यूरी उशाकोव के अनुसार, बातचीत में ईरान और मध्य पूर्व की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

Advertisement

ट्रंप ने 2024 में पुतिन को हमले की धमकी देने का दावा किया था- CNN

CNN ने एक ऑडियो टेप हासिल करने का दावा किया है. इसके अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल डोनरों की एक निजी सभा में कहा था कि उन्होंने एक बार जवाबी कार्रवाई में "मास्को को बम से उड़ाने" की धमकी देकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन पर हमला करने से रोकने की कोशिश की थी. रिपोर्ट में लिखा गया है कि ऑडियो के अनुसार, ट्रंप ने 2024 के एक फंडरेजर के दौरान कहा, "पुतिन के साथ मैंने कहा, 'यदि आप यूक्रेन में घुसते हैं, तो मैं मॉस्को पर बमबारी करूंगा. मैं आपको बता रहा हूं कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है... और फिर [पुतिन] ने कहा, 'मैं आप पर विश्वास नहीं करता.' लेकिन उन्होंने मुझ पर 10% विश्वास किया.

ध्यान रहे कि एनडीटीवी इस कथित ऑडियो टेप की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: एपस्टीन फाइल्स की कहानी! यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन मरकर भी क्यों बना ट्रंप के गले की फांस?

Featured Video Of The Day
Japan Tsunami Update: Japani Baba Vanga की भविष्यवाणी सच! सुनामी के आगे बेबस जापान! | Ryo Tatsuki
Topics mentioned in this article