कनाडा और मेक्सिको के पास टैरिफ टालने की गुंजाइश नहीं, आज से होगा प्रभावी: डोनाल्‍ड ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने मीडिया से कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यह मंगलवार से प्रभावी होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. (फाइल)
वशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ नहीं लगाने के समझौते की उम्मीदों को सोमवार को खत्‍म कर दिया और कहा कि मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ मंगलवार से प्रभावी होगा. ट्रंप के इस बयान के बाद ट्रेड वार की आशंका बढ़ गई है. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के लिए नए टैरिफ से बचने के लिए कोई जगह नहीं बची है. उनके इस बयान के बाद अमेरिकी शेयर बाजारो में गिरावट दर्ज की गई है. ट्रंप ने फरवरी में प्रमुख व्यापारिक साझेदारों कनाडा और मेक्सिको से आयात पर टैरिफ लगाने का फैसला किया था. हालांकि बाद में उसे रोक भी दिया था. यह रोक मंगलवार को खत्‍म हो रही है. ट्रंप ने दोनों देशों पर अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्‍स की तस्‍करी को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया था. 

डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोमवार को मीडिया से कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्‍होंने कहा, "मेक्सिको या कनाडा के लिए कोई गुंजाइश नहीं बची है. टैरिफ पूरी तरह तैयार हैं और मंगलवार से प्रभावी होने जा रहा है."

Advertisement

चीन पर लगाए टैरिफ को बढ़ाने का आदेश

ट्रंप ने कहा, "उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने कार प्लांट लगाने और अन्य चीजें बनानी होंगी, ऐसी स्थिति में उनके पास कोई टैरिफ नहीं होगा."

Advertisement

डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन पर भी टैरिफ बढ़ा दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने चीन पर पहले लगाए गए 10 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 20 फीसदी करने का आदेश दिया है. 

Advertisement

आयातित कृषि उत्‍पादों पर 2 अप्रैल से टैरिफ

इसके साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि आयातित कृषि उत्‍पादों पर दो अप्रैल से टैरिफ लागू हो जाएगा. साथ ही उन्‍होंने अमेरिकी किसानों से बंपर कृषि उत्‍पादन के लिए तैयार करने के लिए भी कहा है. 

Advertisement

ट्रंप ने पोस्ट किया, "संयुक्त राज्य अमेरिका के महान किसानों के लिए: संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर बेचे जाने वाले ढेर सारे कृषि उत्पाद बनाना शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए. 2 अप्रैल को बाहरी उत्पाद पर टैरिफ लागू हो जाएगा. आनंद लीजिए!"

आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने की आशंका

कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ से ऑटोमोबाइल और निर्माण सामग्री जैसे प्रमुख क्षेत्रों की आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो सकती है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का खतरा पैदा हो गया है. ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान घरेलू लागत कम करने का वादा किया था, जो इस फैसले के कारण प्रभावित हो सकता है. 

अमेरिका के पूर्व ट्रेड अधिकारी रयान माजेरस ने कहा कि वाशिंगटन व्यापार संबंधों को पुनर्संतुलित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के लिए आपातकालीन आर्थिक शक्तियों का उपयोग करना नया है. 

कनाडा में हजारों नौकरियां दांव पर: जोली

ट्रंप द्वारा मंगलवार को टैरिफ लागू किए जाने की पुष्टि के बाद कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने ओटावा में कहा, "कनाडा में हजारों नौकरियां दांव पर हैं". साथ ही उन्‍होंने कहा, "यह हमारे लिए एक संभावित खतरा है". 

उन्होंने कहा कि कनाडा के अधिकारियों ने 25 प्रतिशत शुल्क को टालने के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ "रचनात्मक बातचीत" की है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि वे आगे बढ़ते हैं, तो "हम जवाबी शुल्क के लिए तैयार हैं."

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semifinal: कौन होगा फाइनल का हकदार? | ICC Champions Trophy | Rohit Sharma |Travis Head
Topics mentioned in this article