उन्‍हें अपनी पत्‍नी से काफी दिक्‍कतें: डोनाल्‍ड ट्रंप का प्रिंस हैरी को डिपोर्ट करने से इनकार 

डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं प्रिंस हैरी को डिपोर्ट नहीं करूंगा. मैं उन्‍हें अकेला छोड़ दूंगा. उन्‍हें अपनी पत्‍नी से काफी दिक्‍कतें हैं. वह भयानक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वाशिंगटन डीसी:

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रिंस हैरी (Prince Harry) को डिपोर्ट करने से इनकार कर दिया है. ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्‍त में आया है जब ड्यूक ऑफ ससेक्‍स की इमिग्रेशन स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं और इसे लेकर मुकदमेबाजी भी चल रही है. द न्यूयॉर्क पोस्ट को डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू दिया है. इसी इंटरव्‍यू में ट्रंप ने यह साफ कर दिया कि वह हैरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. 

डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा, "मैं ऐसा नहीं करना चाहता हूं." साथ ही कहा, "मैं उन्‍हें अकेला छोड़ दूंगा. उन्‍हें अपनी पत्‍नी से काफी दिक्‍कतें हैं. वह भयानक है."

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप का यह बयान हैरी के वीजा से जुड़ी कानूनी चुनौतियों के बीच आया है. हेरिटेज फाउंडेशन ने वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान हैरी के पूर्व में ड्रग्‍स का उपयोग करने का खुलासा नहीं करने पर सवाल उठाया है. 

ट्रंप के हैरी और मार्कल से तनावपूर्ण संबंध

न्यूयॉर्क पोस्ट ने यह भी कहा कि ट्रंप ने हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम की प्रशंसा की और उन्हें "एक महान युवा व्यक्ति" कहा. दोनों ने दिसंबर 2024 में नोट्रे-डेम कैथेड्रल को फिर से खोलने के दौरान पेरिस में निजी तौर पर मुलाकात की थी. यह मुलाकात हैरी और उसकी पत्नी के साथ ट्रंप के तनावपूर्ण संबंधों के बिलकुल विपरीत थी. 

ससेक्स के ड्यूक हैरी और डचेस मेघन मार्कल लंबे समय से ट्रंप के मुखर आलोचक रहे हैं. मेघन मार्कल ने अपने पिछले सार्वजनिक बयानों में उन्हें विभाजनकारी और स्त्रीद्वेषी कहा था, जबकि ट्रंप  ने नियमित रूप से यह दावा करते हुए हैरी का मजाक उड़ाया है कि मेघन ने राजकुमार को "कोड़े मारे" हैं.  

हैरी की आत्‍मकथा को लेकर उठाए सवाल

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के खिलाफ हेरिटेज फाउंडेशन के मुकदमे ने हैरी की आत्मकथा स्पेयर में कोकीन, कैनबिस और साइकेडेलिक्स सहित पिछले ड्रग्‍स उपयोग के बारे में स्वीकारोक्ति का हवाला देते हुए अमेरिकी वीजा आवेदन में हैरी की ईमानदारी पर सवाल उठाया है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हेरिटेज फाउंडेशन के नाइल गार्डिनर ने कहा, "जो भी अमेरिका में आवेदन करता है, उसे अपने आवेदन में सच्चा होना होगा और प्रिंस हैरी के मामले में यह स्पष्ट नहीं है."

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश राज में कहां पहुंचा बिहार? Syed Suhail | Bihar Latest News