पैदा हुआ है नया स्‍टार... ट्रंप ने विक्‍ट्री स्‍पीच में जिगरी यार मस्‍क पर खूब लुटाया प्‍यार

अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है, जिसमें डोनाल्‍ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा (270 इलेक्‍टोरल वोट) छू लिया है. अब ये तय हो गया है कि अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोनाल्‍ड ट्रंप ने की एलन मस्‍क की तारीफ...
वाशिंगटन:

मौका जीत के जश्न का था. दुनिया की सबसे शक्तिशाली कुर्सी पर बैठने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने इस खास मौके पर अपने जिगरी यार एलन मस्क पर खूब प्यार लुटाया. जो कुछ दिल में था, वह निकाल कर रख दिया. यार के लिए प्यार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि विक्ट्री स्पीच के करीब 5 मिनट सिर्फ और सिर्फ एलन मस्क के नाम थे.     

अपनी विक्ट्री स्पीच में ट्रंप ने पिछले दिनों लॉन्चिंग पैड पर सफलता से लैंड करने वाले एलन मस्क के स्पेस शिप का जिक्र किया. ट्रंप इस सफलता से इस कदर मंत्रमुग्ध थे कि उन्होंने कहा कि यह काम बस मस्क ही कर सकते थे. उन्होंने कहा कि वह करीब 45 मिनट तक स्पेस शिप को देखकर वह दंग रह गए थे. यहां तक कि वह अपना फोन तक उठाना भूल गए थे.

ट्रंप ने कहा,  'स्पेस शिप एक बच्चे की तरफ गोद में समा गया था.'  ट्रंप ने कहा कि यह काम न रूस कर सकता था न  ही चीन, यह करिश्मा अमेरिका में भी मस्क के सिवा कोई नहीं कर सकता था.  

एलन मस्‍क की तारीफ करते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास एक नया स्‍टार है, एलन मस्‍क. वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति हैं. हमने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करते हुए दो सप्ताह बिताए.'

ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में कहा, 'हमने इतिहास बनाया है. ऐसी राजनीतिक जीत कभी नहीं देखी. हमने पॉपुलर वोट भी जीते हैं. हर दिन, अपने शरीर की आखिरी सांस तक मैं आपके और आपके बच्चों के लिए काम करता रहूंगा. यह अमेरिका का स्वर्णकाल है. हम सब मिलकर अमेरिका को फिर महान बनाएंगे. नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और पेंसलवेनिया हमने जीता, हम अलास्का में भी जीत रहे हैं. हम 315 के पार जाएंगे.'

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS