अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को टाला, जानें ट्रंप ने कौन सी नई तारीख दी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा रूसे से व्यापार करने के लिए अतिरिक्त जुर्माने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है.
  • भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा रूस से सैन्य और ऊर्जा खरीदारी को लेकर ट्रंप ने जुर्माना लगाने का भी ऐलान किया.
  • ट्रंप ने 92 देशों पर नए टैरिफ लगाए हैं, जिनमें भारत पर 25 फीसदी और पाकिस्तान पर 19 फीसदी दर शामिल है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वॉशिंगटन/नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. अब यह टैरिफ 1 अगस्त की बजाय 7 अगस्त से प्रभावी होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 92 देशों पर नए टैरिफ लगा दिए हैं. ये 7 अगस्त से लागू होंगे. इसमें भारत पर 25 फीसदी और पाकिस्तान पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. साउथ एशिया में सबसे कम टैरिफ पाकिस्तान पर लगाया गया है; पहले ये 29 फीसदी था.

वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है, जो 41 प्रतिशत है. लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है.

ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. कुछ दिनों बाद 31 जुलाई तक का समय दिया था. फिर 90 दिनों में 90 सौदे कराने का टारगेट रखा गया था. हालांकि इस बीच अमेरिका का महज 7 देशों से समझौता हो पाया.

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नए टैरिफ की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में लिखा, "भारत हमेशा से रूस से अधिकांश सैन्य आपूर्ति खरीदता आया है और अब चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की उम्मीद कर रही है, भारत का यह रुख उचित नहीं है. ये चीजें अच्छी नहीं हैं."

ट्रंप ने आगे कहा कि इसलिए भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा और इन कारणों को लेकर उसे एक अतिरिक्त जुर्माना भी भुगतना होगा. वहीं, ट्रंप के इस ऐलान पर भारत ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.

ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए इस टैरिफ पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है. इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है.

Advertisement

पहले यह टैरिफ 1 अगस्त, शुक्रवार से लागू होने थे, लेकिन ट्रंप ने इस निर्णय को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. 'पारस्परिक टैरिफ दरों में और संशोधन' नामक एक कार्यकारी आदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की थी। भारत इनमें से एक प्रमुख देश है.

--आईएएनएस

पीएसके/केआर

Featured Video Of The Day
SIR Voter List: Lalu Yadav के गोपालगंज में 15% Voter हटे, Nitish के नालंदा में सबसे कम 5.9% कटौती
Topics mentioned in this article