टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स केस में डोनाल्ड ट्रम्प पर 37 मामलों में लगाए गए आरोप

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा, "इन गोपनीय दस्तावेजों का अनधिकृत खुलासा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मार-ए-लागो दस्तावेजों के मामले में शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाए गए.
वाशिंगटन:

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मार-ए-लागो दस्तावेजों के केस में 37 मामलों का सामना कर रहे हैं. शुक्रवार को जारी किए गए गैर-सीलबंद अभियोग के अनुसार, फेडरल प्रॉजीक्यूटर्स ने उन पर अमेरिकी परमाणु और रक्षा कार्यक्रमों की टॉप सीक्रेट फाइलें अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया. जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि जब ट्रम्प ने जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ा तो वे अपने साथ पेंटागन, सीआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अन्य खुफिया संस्थाओं से अत्यधिक वर्गीकृत फाइलें (Highly classified files) ले गए.

फ्लोरिडा में फेडरल कोर्टमें दायर अभियोग के अनुसार, ट्रम्प ने उन्हें फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो निवास और क्लब, जहां नियमित रूप से हजारों मेहमानों वाले बड़े सामाजिक कार्यक्रमों की मेजबानी करता था,  में असुरक्षित रखा. उन्होंने कम से कम दो मौकों पर अमेरिकी सैन्य अभियानों पर वर्गीकृत दस्तावेज़ दिखाए और उन लोगों को योजनाएं दिखाईं, जिन्हें उनके बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी गोल्फ क्लब में देखने की मंजूरी नहीं थी.

अभियोग में कहा गया है कि, ट्रम्प ने जो दस्तावेज लिए उनमें "अमेरिका और विदेशों की रक्षा और हथियारों की क्षमताओं, अमेरिका के परमाणु कार्यक्रमों, सैन्य हमले के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों की संभावित कमजोरियों और विदेशी हमले के जवाब में संभावित प्रतिशोध की योजना के बारे में जानकारी शामिल है." 

Advertisement

उसमें कहा गया है कि, "इन वर्गीकृत दस्तावेजों का अनधिकृत खुलासा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाल सकता है."

Advertisement

ट्रम्प पर 37 मामलों में आरोप लगाए गए हैं, जिसमें राष्ट्रीय रक्षा सूचनाओं को जानबूझकर अपने पास बनाए रखना, न्याय में बाधा डालने की साजिश, दस्तावेजों को गलत तरीके से छिपाना और झूठे बयान देना शामिल हैं.

Advertisement

जस्टिस डिपार्टमेंट के विशेष वकील जैक स्मिथ द्वारा लगाए गए आरोपों के तहत प्रत्येक मामले में 20 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है.

Advertisement

ट्रम्प के सहयोगी वॉल्ट नौटा पर दस्तावेजों को छिपाने में ट्रम्प की मदद करने के लिए छह मामलों में आरोप लगाए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 6: Abu Azmi Arrest | Mayawati Action on Akash Anand | Attack On S Jaishankar
Topics mentioned in this article