डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे कोरोना पॉजिटिव, प्रवक्ता ने कहा- फिलहाल कोई लक्षण नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ट्रंप के सबसे बड़े बेटे हैं. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Jr) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप जूनियर के COVID-19 से पीड़ित होने की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई और जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वह अपने केबिन में पृथक-वास में हैं.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब तक उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और वह कोविड-19 संबंधी सभी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं.'' ट्रंप जूनियर (42) से पहले उनके छोटे भाई बैरोन, पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुकी हैं.

भारत की कोरोना टीकाकरण रणनीति की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने की बैठक

अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए जो बाइडन (Joe Biden) ने देश में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि को खतरनाक बताया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले वर्तमान प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. बाइडन को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह-अध्यक्ष डॉ विवेक मूर्ति, डॉ डेविड केसलर और डॉ मार्सेला नुनेज-स्मिथ ने जानकारी दी.

हामिद अंसारी ने कहा, "कोरोना से पहले ही ‘धार्मिक कट्टरता' और ‘आक्रामक राष्ट्रवाद' की महामारी का शिकार हुआ देश"

बाइडन ने कहा, “उन्होंने जो तथ्य बताए हैं, वे काफी चिंताजनक हैं. हमारे देश में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इस महामारी में काफी मौतें हो रही हैं. लगभग पूरे देश में स्थिति बहुत ही खराब है.'' उन्होंने कहा कि इस सप्ताह एक सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीका बनाने की दिशा में एक अच्छी खबर आई है. दवा कंपनी फाइजर ने सोमवार को दावा किया था कि उनके द्वारा विकसित कोविड-19 टीका 90 प्रतिशत प्रभावी है.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article