डोनाल्ड ट्रम्प ने कैपिटल हिंसा की निंदा की: प्रवक्ता

ट्रंप के समर्थकों की तरफ से हुए हिंसा और कैपिटल बिल्डिंग में प्रवेश करने की घटना को लेकर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता की तरफ से बयान सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump) के समर्थकों की तरफ से हुए हिंसा और कैपिटल बिल्डिंग में प्रवेश करने की घटना को लेकर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता की तरफ से बयान सामने आया है. प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है.व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी केली मैकएनी ने अमेरिकी कैपिटल पर हुए सशस्त्र विद्रोह की निंदा की.उन्होंने कहा, ''पूरे व्हाइट हाउस की तरफ से मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं.''इन्होंने इस घटना को ''भयावह, निंदनीय और अमेरिकी तरीके के विपरीत'' बताया.


बताते चले कि निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को स्पष्ट संकेत दिया कि वह 20 जनवरी को स्वेच्छा से पद छोड़ देंगे, यह कहते हुए उन्होंने ये संकेत दिया कि जो बाइडेन (Joe Biden)  के राष्ट्रपति पद के लिए "व्यवस्थित परिवर्तन" होगा. इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस (US Parliament) ने गुरुवार को संयुक्त सत्र में औपचारिक रूप से 3 नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन एवं उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के निर्वाचन की पुष्टि कर दी है. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: परमाणु हमले की आशंका के बीच यूक्रेन में NDTV Reporter | Ground Report
Topics mentioned in this article