फाइलों का ढेर हाथ में थामे कर्मचारी और ट्रंप का दे दनादन, ट्रंप ने पहले दिन साइन करने का रेकॉर्ड तोड़ दिया

ट्रंप की प्रेस सेक्रटरी समते उनके ऑफिस के कई कर्मचारी कमरे में मौजूद थे और ट्रंप फाइलों पर एक के बाद एक साइन किए जा रहे थे. राष्ट्रपति पद के शपथ के ठीक बाद कार्यकारी आदेश की फाइलें लिए राष्ट्रपति ऑफिस का कर्मचारी खड़ा था, जिसमें हाथों में फाइलों का ढेर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के कुछ घंटों बाद किये प्रमुख कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर
वाशिंगटन:

फाइलें लिए खड़ा वाइट हाउस का कर्मचारी और दनादन साइन करते डोनाल्‍ड ट्रंप... अमेरिकी में सोमवार शाम को शपथ लेने के बाद ट्रंप ने देर रात तक कई आदेशों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान वाइट हाउस के ओवल रूप में नजारा बड़ा दिलचस्प था. ट्रंप की प्रेस सेक्रटरी समते उनके ऑफिस के कई कर्मचारी कमरे में मौजूद थे और ट्रंप फाइलों पर एक के बाद एक साइन किए जा रहे थे. राष्ट्रपति पद के शपथ के ठीक बाद कार्यकारी आदेश की फाइलें लिए राष्ट्रपति ऑफिस का कर्मचारी खड़ा था, जिसमें हाथों में फाइलों का ढेर था. 

इससे पहले शपथ ग्रहण के छह घंटे से भी कम समय में हस्ताक्षर करने वाले आदेशों के बारे में बताते हुए, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता मेक्सिको के साथ अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करना होगा. उन्होंने कहा, 'सभी अवैध प्रवेश तुरंत रोक दिए जाएंगे, और हम लाखों-करोड़ों अपराधियों को उन स्थानों पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां से वे आए थे.' 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!