सुनीता विलियम्स को ट्रंप अपनी जेब से देंगे पैसे? जानें ओवरटाइम वेतन के सवाल पर क्या बोला

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में थे. दोनों को SpaceX के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में बुधवार तड़के पृथ्वी पर वापस लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में नौ महीने से अधिक समय बिताने के बाद दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इस हफ्ते पृथ्वी पर लौट आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि सुनीता और बुच, दोनों केवल 8 दिन के मिशन के लिए इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गए थे लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद दोनों वहीं फंस गए. अंतरिक्ष में अतिरिक्त 278 दिन बिताने के बावजूद, नासा के इन अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम वेतन नहीं मिलेगा. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इसको लेकर एक दिलचस्प प्रस्ताव दिया है.

नासा के इन 2 अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम वेतन के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "किसी ने भी मुझे कभी इस बारे में नहीं बताया. अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं इसे अपनी जेब से पे करूंगा."

ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाने के लिए एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया है.उन्होंने कहा, "अगर हमारे पास एलन नहीं होते...तो वे लंबे समय तक वहां फंसे रह सकते थे. उन्हें और कौन ले आता? अंतरिक्ष में 9-10 महीने के बाद शरीर खराब होने लगता है. सोचिए अगर हमारे पास समय नहीं नहीं? वह (एलन मस्क) अभी बहुत कुछ झेल रहे हैं."

नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम के पैसे क्यों नहीं देता?

बता दें कि किसी प्राइवेट जॉब के विपरीत, नासा के अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी सरकार के कर्मचारी (फेडरल एम्प्लॉई) हैं. इसका अर्थ है कि उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों के समान एक मानक वेतन मिलता है. नियम यही कहता है कि अगर कोई मिशन लंबा खिंचता है तो उसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन नहीं मिलता है. इसमें ओवरटाइम में, या वीकेंड में या फिर छुट्टियों में काम करना शामिल है. यहां तक ​​कि सरकारी कर्मचारियों के तौर पर अंतरिक्ष की यात्रा भी आधिकारिक यात्रा मानी जाती है.

नासा अंतरिक्ष यात्रियों के आने-जाने, उनके रहने और भोजन का खर्च उठाता है. वे छोटे दैनिक खर्चों के लिए अतिरिक्त पैसे ($5) भी देते हैं जिन्हें वे "आकस्मिक" (इंसिडेंटल्स) कहते हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष में कुल 286 दिन बिताए हैं. इसलिए उनके वेतन के अलावा प्रत्येक को अतिरिक्त $1,430 (1,22,980 रुपये) मिलेंगे.
 

यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को वापस ला मस्क ने मौके पर मार लिया चौका, NASA ही नहीं पूरी दुनिया पर SpaceX का बजेगा डंका

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh: Kinnaur में फटा बादल, बाढ़ जैसे हालात, किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित | Cloudburst
Topics mentioned in this article