रूस यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने को तैयार! रखी अपनी शर्त, जानें ट्रंप और पुतिन के बीच क्या हुई बात

ये बातचीत ऐसे समय में हुई है जब पिछले सप्ताह यूक्रेन के अधिकारियों ने सऊदी अरब में विदेश मंत्री मार्को रुबियो की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने पर बातचीत
नई दिल्ली:

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर करीब 3 घंटे तक बातचीत हुई है. दोनों नेताओं के बीच बड़ी सहमति बनी है. इस बातचीत पर व्हाइट हाउस ने बयान भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म करने पर बातचीत हुई है.

बयान में कहा गया है कि रूस 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा संसाधनों पर हमला नहीं करेगा और 23 घायल यूक्रेनी सैनिकों को छोड़ेगा. हालांकि पुतिन ने शर्त रखी है कि अमेरिका यूक्रेन को हथियारों से मदद न करे.

अमेरिका और रूस के संबंधों को सुधारने को लेकर भी लंबी चर्चा हुई है.

दरअसल, अमेरिकी प्रशासन रूस को फिलहाल 30 दिन के युद्ध विराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता था. ये बातचीत ऐसे समय में हुई है जब पिछले सप्ताह यूक्रेन के अधिकारियों ने सऊदी अरब में विदेश मंत्री मार्को रुबियो की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की थी.

हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को संदेह है कि पुतिन स्थाई शांति के लिए तैयार होंगे, क्योंकि रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है. ट्रम्प ने फोन पर बातचीत से पहले कहा था कि वह पुतिन के साथ भूमि और बिजली संयंत्रों पर चर्चा करेंगे, जो तीन साल के युद्ध के दौरान जब्त कर लिए गए हैं.

बता दें कि यूक्रेन के विदेशमंत्री आंद्रेई सिबिहा ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन रूस के साथ अपने विवाद का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है लेकिन वह अपनी क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा. एक संवाद सत्र के दौरान सिबिहा ने यह भी कहा कि प्रस्तावित युद्धविराम पर स्पष्ट स्थिति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के बाद सामने आने की संभावना है. सिबिहा ने कहा कि दीर्घकालिक और टिकाऊ शांति हासिल करना वैश्विक हित में होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूक्रेन शांति पहल का विरोधी नहीं है, क्योंकि उसने रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम के अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. साथ ही सिबिहा ने यह भी कहा कि यूक्रेन अपनी क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि हम रूस द्वारा कब्जाए गए क्षेत्र के किसी भी हिस्से को कभी मान्यता नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर हमला करके रूस ने कोई रणनीतिक लक्ष्य हासिल नहीं किया है. (इनपुट भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Medanta Hospital: Ventilator पर थी Air Hostess, मेदांता स्टाफ पर यौन शोषण का आरोप | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article