उन्हें इसलिए बुलाया... बंद कमरे में मुलाकात, लंच पर हुई क्या बात, अमेरिका क्यों आए मुनीर, ट्रंप ने सब बता दिया

पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर से मुलाकात के बात ट्रंप (Trump-Munir Meeting) ने ईरान की स्थिति पर कहा कि उनके पास हर चीज के लिए एक योजना है, लेकिन वह देखेंगे कि क्या होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उन्हें इसलिए बुलाया... बंद कमरे में मुलाकात, लंच पर हुई क्या बात, अमेरिका क्यों आए मुनीर, ट्रंप ने सब बता दिया
व्हाइट हाउस में ट्रंप-मुनीर की सीक्रेट मुलाकात.
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Trump-Munir Lunch Meeting) के बीच बुधवार को व्हाइट हाउस में लंच पर बातचीत हुई. मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि मुनीर से मिलना उनके लिए सम्मान की बात थी.यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने वरिष्ठ नागरिक अधिकारियों के बिना ही व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख की मेजबानी की है. राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, दोनों के बीच यह बैठक कैबिनेट रूम में हुई. इस दौरान प्रेस को वहां रहने की परमिशन नहीं दी गई थी. 

ये भी पढ़ें- व्‍हाइट हाउस में डोनाल्‍ड ट्रंप ने पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख मुनीर संग किया लंच, दोनों के बीच क्या बात हुई, जानें

Advertisement

बंद कमरे में ट्रंप-मुनीर ने की क्या बात?

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ट्रंप से यह मुलाकात भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के कुछ हफ्तों बाद हुई है. बंद कमरे में हुई बैठक इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई, जिसमें ट्रंप वाशिंगटन की संभावित भागीदारी पर विचार कर रहे हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि इस्लामाबाद और तेहरान के बीच घनिष्ठ संबंध है.जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर ने व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन पर राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की.

Advertisement

ईरान की स्थिति पर ट्रंप की दो टूक

मुनीर से मुलाकात के बात ट्रंप ने ईरान की स्थिति पर कहा कि उनके पास हर चीज के लिए एक योजना है, लेकिन वह देखेंगे कि क्या होता है. ट्रंप ने कहा कि ईरान को सौदा करना चाहिए था. अमेरिकी राष्ट्रपति के पास उनके लिए एक बढ़िया सौदा था. उन्होंने  60 दिनों तक इस बारे में बात की और अंत में ईरान ने इसे नहीं करने का फैसला किया और अब वह चाहता है कि ये सौदा हो जाता. अब तो देर हो चुकी है, लेकिन अब वे मिलना चाहते हैं, और वे व्हाइट हाउस आना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि वह ऐसा कर सकते हैं, कुछ भी हो सकता है. थोड़ी देर में वॉर रूम में मेरी एक बैठक है. भयानक स्थिति है. उनको इतनी मौतें और विनाश देखना पसंद नहीं है.

Advertisement

Advertisement

मुनीर को क्यों बुलाया, ट्रंप ने बताया

हालांकि फिलहाल ये तो पता नहीं चल कहा है कि ट्रंप और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल मुनीर के बीच बैठक में क्या बात हुई. लेकिन ट्रंप ने मीडिया से मुखातिब होकर ये जरूर कहा है कि असीम मुनीर को उन्होंने यहां इसलिए बुलाया क्योंकि वह उन्हें भारत से युद्ध न करने और इसे खत्म करने के लिए धन्यवाद देना चाहते थे. ट्रंप ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय पहले ही यहां से गए हैं.  भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर वह काम कर रहे हैं.

मुनीर से मिलकर सम्मानित महसूस हुआ

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने और युद्ध टलने पर खुशी जताते हुए ट्रंप ने कहा कि दो बहुत ही समझदार लोगों ने युद्ध जारी न रखने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान 2 बड़ी परमाणु शक्तियां हैं. इसके साथ ही ट्रंप ने मुनीर से मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनसे मिलकर बहुत ही सम्मानित महसूस हुआ.

बता दें कि ट्रंप, इजराइल-ईरान संघर्ष की वजह से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा के कनैनिस्किस की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर मंगलवार सुबह वाशिंगटन लौट आए.
 

Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Train Blast: असली गुनहगार कौन? 11 जुलाई 2006 की काली रात को हुआ क्या था? | Maharashtra