ट्रंप अमेरिका से निकालने पर तुले! कॉलेज निकली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को सिविलियन ड्रेस पहने एजेंट्स ने पकड़ा- Video वायरल

अमेरिका के फेडरल अधिकारियों ने बोस्टन के पास टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा को हिरासत में लिया है और उसका वीजा रद्द कर दिया है. यह जानकारी खुद यूनिवर्सिटी ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा को हिरासत में लिया गया है.

जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे हैं, उनके साथ-साथ वहां के अधिकारी भी सुपर एक्टिव हैं. उनका ध्यान खासतौर पर उन लोगों पर है जो कथित तौर पर अमेरिका के अंदर बिना वैध डॉक्यूमेंट के रह रहे हैं. निशाने पर ऐसे स्टूडेंट भी हैं. अब वहां के फेडरल अधिकारियों ने बोस्टन के पास टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा को हिरासत में लिया है और उसका वीजा रद्द कर दिया है. यह जानकारी खुद यूनिवर्सिटी ने दी है.

टफ्ट्स यूनिवर्सिटी ने कहा कि एक ग्रेजुएट छात्रा को मैसाचुसेट्स के समरविले में एक ऑफ-कैंपस अपार्टमेंट बिलडिंग से हिरासत में लिया गया था. यूनिवर्सिटी ने दावा किया कि उसे घटना या छात्रा की स्थिति के लीगल स्टेटस की परिस्थितियों के बारे में कोई और जानकारी नहीं थी.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी के बयान पर टिप्पणी के लिए अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग, यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन और अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के प्रतिनिधियों से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका.

ट्रंप के निशाने पर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स

रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को टारगेट पर लिया हुआ है क्योंकि यह  इमिग्रेशन पर नकेल कसना चाहता है. कार्रवाईयों में अमेरिका के अंदर गिरफ्तारियों को बढ़ाना और सीमा पार करने की कवायद को प्रतिबंधित करना शामिल है. 

ट्रंप और उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विशेष रूप से फिलिस्तीन समर्थक विदेशी प्रदर्शनकारी छात्रों को अमेरिका से निकालने का वादा किया है. उन पर हमास का समर्थन करने, अमेरिकी विदेश नीति के लिए बाधाएं पैदा करने और यहूदी विरोधी होने का आरोप लगाया है.

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में, छात्र प्रदर्शनकारी और कानूनी रूप से रहने वाले स्थायी निवासी महमूद खलील को इस महीने गिरफ्तार किया गया था. ट्रंप ने बिना सबूत के उन पर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया. इस आरोप को नकारते हुए खलील कानूनी रूप से अपनी हिरासत को चुनौती दे रहे हैं.

Advertisement

अमेरिका के अधिकारी कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक कोरियाई मूल की अमेरिकी छात्रा को भी हिरासत में लेने की कोशिश की, जो कानूनी रूप से अमेरिका की स्थायी निवासी है. उसने फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया है. हालांकि उसको हिरासत में लेने पर फिलहाल अदालत ने रोक लगा दी है.

ट्रंप सरकार ने न्यूयॉर्क में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और वाशिंगटन में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी निशाना बनाया है.

इनपुट- रॉयटर्स

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में तबाही के बाद गांव का मंदिर कहां गया | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article