"परेशान करने वाला और क्रूर": अमेरिका में दोषी को नाइट्रोजन गैस से दी गई मौत पर भारी आक्रोश

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं से कहा कि नाइट्रोजन गैस का उपयोग करना, यह हमारे लिए परेशान करने वाला है. हम इससे बहुत परेशान हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
अमेरिका में नाइट्रोजन गैस के इस्तेमाल से शख्स को दी गई फांसी
नई दिल्ली:

अमेरिका में एक दोषी को नाइट्रोजन गैस की मदद से फांसी देने को लेकर अब लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना को लेकर वाइट हाउस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. वाइट हाउस ने कहा कि ये 'काफी परेशान' करने वाला है.
साथ ही इस तरीके का पहले कभी टेस्ट नहीं किया गया था. यही वजह है कि अब इस तरीके से मौत देने की प्रक्रिया की संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने भी निंदा की. 

बता दें कि अलबामा के दक्षिणी राज्य ने 58 वर्षीय दोषी हत्यारे केनेथ स्मिथ को गुरुवार को फेसमास्क में नाइट्रोजन गैस पंप करके मौत की सजा दे थी, जिससे उसका दम घुट गया था. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं से कहा कि नाइट्रोजन गैस का उपयोग करना, यह हमारे लिए परेशान करने वाला है. हम इससे बहुत परेशान हैं. 

'क्रूर, अमानवीय'

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क, यूरोपीय संघ और अमेरिकी नागरिक स्वतंत्रता समूहों ने स्मिथ की फांसी के तरीके पर चिंता व्यक्त की है. इस तरीके के इस्तेमाल ने एक नई बहस भी छेड़ दी है. तुर्क ने कहा कि नाइट्रोजन गैस से दम घुटने की यह नई और अप्रयुक्त विधि यातना, या क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक तरीका हो सकता है.

वहीं, जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा कि स्मिथ "स्पष्ट रूप से पीड़ित थे."शमदासानी ने कहा कि फांसी देने के लिए ऐसे अप्रयुक्त तरीकों का उपयोग करने के बजाय, आइए हम मौत की सजा को समाप्त करें. 

मृत्युदंड का विरोध करने वाले 27-सदस्यीय यूरोपीय संघ के एक प्रवक्ता ने फांसी के इस तरीके की निंदा करते हुए कहा कि यह विशेष रूप से क्रूर और असामान्य सजा है.अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के यास्मीन कैडर ने कहा कि स्मिथ को "इतने भयानक तरीके से तो क्या, कभी भी नहीं मारा जाना चाहिए था.

कैडर ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारे देश में मृत्युदंड को खत्म करने के बजाय इसे लागू करने के नए और अधिक जघन्य तरीके ईजाद किए जाएं."

Advertisement

कैसे करता है ये काम

नाइट्रोजन हाइपोक्सिया में व्यक्ति को केवल नाइट्रोजन गैस में सांस लेने के लिए मजबूर किया जाता है. इससे वह शरीर विभिन्न अंगों को काम करने के लिए जिनती ऑक्सीजन चाहिए वो आपूर्ति नहीं हो पाती है. और कुछ ही देर में शख्स की मौत हो जाती है. 

फांसी की इस पद्धति में, कैदी के चेहरे पर सांस लेने के लिए एक मास्क लगाया जाता है, ऑक्सीजन के बजाय शुद्ध नाइट्रोजन को व्यक्ति के फेफड़ों में पंप किया जाता है.

Advertisement

अमेरिका में दिए गए इस फांसी में लगभग 22 मिनट लगे. वह लगभग दो से चार मिनट तक छटपटाने लगा, जिसके बाद लगभग पांच मिनट तक उसे भारी सांसें लेनी पड़ीं.

इस मौके पर उनकी पत्नी और अन्य रिश्तेदार फांसी स्थल पास ही मौजूद थे. उसने उनकी ओर इशारा किया, "मैं तुमसे प्यार करता हूं." बता दें कि इस फांसी को फॉलो करने के लिए पांच पत्रकारों को मीडिया गवाह के रूप में शीशे के माध्यम से फांसी की सजा देखने की अनुमति दी गई.

Advertisement

सीबीएस के अनुसार, स्मिथ के अंतिम शब्द थे, "आज रात, अलबामा ने मानवता को एक कदम पीछे हटने पर मजबूर कर दिया," सीबीएस, जिसके रिपोर्टर ने फांसी देखी थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri