इजरायल और हमास के बीच संघर्ष पिछले साल सात अक्टूबर से जारी है (फाइल फोटो).
गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी गुर्गों और इजरायली सेना के बीच युद्ध में कम से कम 28,064 लोग मारे गए हैं. हमास शासित गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह बात कही. मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि नए आंकड़े में पिछले 24 घंटों में हुई 117 मौतें शामिल हैं. सात अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में कुल 67,611 लोग घायल हुए हैं.
Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: तबाही की कहानी...चश्मदीदों की जुबानी | Jammu Kashmir | News Headquarter