सड़क हादसे में कम से कम 20 लोग हुए जलकर राख, Pakistan के इस इलाके में हुई दुर्घटना

"हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है. डीएनए जांच के लिए उनके शव परिवार को सौंपे जाएंगे.’’ :- पंजाब पुलिस

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Pakistan में तेल टैंकर और बस की भिड़ंत के बाद लगी आग में जले यात्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लाहौर:

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में मंगलवार को एक यात्री बस (Bus) और एक तेल टैंकर (Oil Tanker) के बीच टक्कर (Accident) होने से कम से कम 20 लोगों की जलकर मौत हो गई. बचाव कर्मियों ने यह जानकारी दी. प्रांत में तीन दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में एक ‘मोटरवे' पर हुआ. आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122' के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ लाहौर से कराची जा रही बस और तेल टैंकर की टक्कर में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे यात्री आग की चपेट में आ गए.''

उन्होंने बताया कि आग में झुलस गए छह यात्रियों को मुल्तान के निश्तार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे में जान गंवाने वाले कुछ लोगों के शव पूरी तरह झुलस गए थे और उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही है। डीएनए जांच के लिए उनके शव परिवार को सौंपे जाएंगे.''

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए, जिससे बचाव एवं दमकल दलों को बचाव अभियान को अंजाम देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रशासन से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की, मृतकों की पहचान करने में मदद करने को भी कहा है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक ट्रक और बस के बीच टक्कर होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 पर 5 बड़े नेताओं की भविष्यवाणी | Amit Shah | Nitish | Tejashwi Yadav | Yogi