कोविड-19 : भारत की मदद के लिए फ्रांस चला रहा है 'बड़ा अभियान', ऑक्सीजन संयंत्र सहित भेजेगा चिकित्सा सामान

यूरोप और विदेश मामलों के लिए फ्रांस के मंत्रालय ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित भारत के लोगों की मदद के लिए असाधारण एकजुटता अभियान चला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों.
नई दिल्ली:

फ्रांस ने मंगलवार को भारत के लिए 'एकजुटता अभियान'  की घोषणा की कि जिसके तहत वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ने में भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, वेंटीलेटर्स और अन्य चिकित्सा सामान भेजेगा. यूरोप और विदेश मामलों के लिए फ्रांस के मंत्रालय ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित भारत के लोगों की मदद के लिए असाधारण एकजुटता अभियान चला रहा है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मंत्रालय के संकट एवं सहयोग केंद्र और भारत में फ्रांस के दूतावास द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत इस हफ्ते के अंत तक वायु एवं समुद्री मार्ग से चिकित्सा सामान की आपूर्ति की जाएगी.' भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुअल लेनिन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ में मौजूद फ्रांसीसी कंपनियों के सहयोग से ‘बड़ा एकजुटता अभियान' चलाया जा रहा है.

'हम हाईकोर्ट को सुनवाई से नहीं रोक रहे, लेकिन मूकदर्शक नहीं बन सकते' : सुप्रीम कोर्ट

फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को की जाने वाली चिकित्सा आपूर्ति में आठ ऑक्सीजन जेनरेटर शामिल हैं जिनमें से प्रत्येक में करीब 10 वर्षों के लिए 250 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की अबाधित आपूर्ति की क्षमता है.

दिल्ली के आंकड़ों में 1,000 से ज़्यादा कोविड मौत 'गायब', नगर निगम के दस्तावेज़ से हुआ खुलासा

मंत्रालय ने बताया कि पहली खेप के तौर पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के पांच कंटेनर भेजे जा रहे हैं जो एक दिन में 10,000 मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में सक्षम हैं. उसने बताया कि वह भारत को 28 वेंटीलेटर भी भेज रहा है. मंत्रालय ने बताया कि भारतीय अधिकारियों द्वारा चिकित्सा सामान की आवश्यकता जताए जाने के बाद यह आपूर्ति की जा रही है.

भारत में लगातार सामने आ रहे हैं 3 लाख से ज्यादा मामले

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार
Topics mentioned in this article