दुनिया भर में कोरोना (coronavirus) संकट जारी है. ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोनवायरस से 1,610 मौतें दर्ज की गयी. यह पिछले साल से अब तक का एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही ब्रिटेन में कोविड -19 से मौत का आंकड़ा अब 91,470 तक पहुंच गया है. साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 3.5 मिलियन तक पहुंच गया है.बताते चले कि दुनिया भर में अब तक कोरोना से 2 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इधर भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,000 से कुछ ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. 11 जून के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं. 11 जून को 9,996 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 10,064 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.058 करोड़ हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 137 मरीज़ों की वायरस की वजह से जान गई है. 23 मई के बाद 1 दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई. 23 मई को 1 दिन में 137 मौत रिपोर्ट हुई थी. देश में अब तक वायरस की वजह से 1.52 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
(इनपुट भाषा से भी)