अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 मिलियन के पार पहुंच गया है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार को नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या इस गंभीर आंकड़ों तक पहुंच गयी.अमेरिका में अब तक 20,007,149 मामले दर्ज किए गए हैं और महामारी से 346,408 मौतें हुई है.विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि इन आंकड़ों के कारण अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक संक्रमित और मौत वाला देश बन गया है.
अकेले बुधवार को अमेरिका में कोविड -19 से 3,900 से अधिक लोगों की मौत हुई, जो कि एक नया रिकॉर्ड है. विशेषज्ञों का मानना है कि सबसे खराब स्थिति अभी आने बाकी हैं. एक अन्य कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के अनुसार 125,000 से अधिक पीड़ित लोग कोरोनोवायरस का इलाज करवा रहे हैं.इधर अमेरिका में टीकाकरण का एक व्यापक अभियान शुरू हो गया है और लगभग 2.8 मिलियन लोगों ने पहले ही अपनी पहली खुराक प्राप्त कर ली है.