WHO टीम के आने से पहले चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कहा कि मंगलवार को देश में संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए, जिनमें से 107 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चीन में मंगलवार तक संक्रमण के 87,706 मामले थे. (फाइल फोटो)
बीजिंग:

कोविड-19 (Covid-19) की उत्पत्ति के स्थान का पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दल के गुरुवार को चीन के दौरे से पहले देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कहा कि मंगलवार को देश में संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए, जिनमें से 107 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं. वहीं शेष मामले बाहर से आए लोगों से जुड़े हैं. एनएचसी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सामने आए मामलों में 90 मामले हेबेई प्रांत से, 16 मामले हेईलोंग जियांग प्रांत से और एक मामला शांग्सी प्रांत से सामने आया है.

कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,968 नए COVID-19 केस, 202 की मौत

चीन में मंगलवार तक संक्रमण के 87,706 मामले थे, वहीं 4,634 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. चीन में संक्रमण के मामले ऐसे वक्त में बढ़ रहे हैं जब डब्ल्यूएचओ के 10 सदस्यीय दल को इस बात का पता लगाने के लिए वुहान जाना है कि कोविड-19 की उत्पत्ति कहां पर हुई हैं. चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दल सिंगापुर से वुहान के लिए उड़ान भरेगा.

Advertisement

Video: 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ‘टीकाकरण महाअभियान' का शुभारंभ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article