Video: कॉमेडियन Dave Chappelle पर शो के दौरान हमला, क्रिस रॉक को फिर आई Will Smith की याद

कॉमेडियन डेव चैपल "नेटफिक्स एक मजाक" है कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे. यह कॉमेडी फेस्टिवल शहर के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हो रहा था. इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कॉमेडियन डेव चैपल पर शो के दौरान अमेरिका में हुआ हमला
लॉस एजेंलिस:

कॉमेडियन डेव चैपल पर स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान स्टेज पर हमला किया गया. हॉलीवुड रिपोर्टर मैगजीन के अनुसार  मंगलवार रात वो लॉस एंजेलिस में एक कॉमेडी सेट सुना रहे थे. कॉमेडियन "नेटफिक्स एक मजाक" है कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे. यह कॉमेडी फेस्टिवल शहर के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हो रहा था.

इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस हमले के बाद क्रिस रॉक ने पूछा, "क्या ये विल स्मिथ था?"

इस हादसे की फुटेज दिखाती है कि एक अंजान आदमी स्टेज पर आकर कॉमेडियन से भिड़ जाता है. और डेव चैपल को जमीन पर गिरा देता है. कॉमेडियन हाल ही में ट्रांसफोबिक मजाक के कारण आलोचना का सामना कर रहे थे और उनका विरोध हो रहा था.   
इसके बाद हमलावर को सिक्योरिटी अधिकारियों ने अपनी हिरासत में ले लिया. 
लॉस एंजेलिस पुसिल डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. 

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर चैपल मजाक करते दिखे कि "वो एक ट्रांस व्यक्ति था." 

चैपल को 2019 में अमेरिकी ह्यूमर के लिए मार्क ट्वेन प्राइज़ मिला था.  लेकिन अब ट्रांसजेंडर समुदाय का मजाक उड़ाने के लिए उनकी आलोचना हो रही है.  

Featured Video Of The Day
Donald Trump आज Reciprocal Tariff का करेंगे एलान, बाजार में होगा हाहाकार या संभलेगा कारोबार?
Topics mentioned in this article