कोल्ड प्ले का HR हेड-CEO रोमांस मैदान से इंटरनेट तक हिट, देखिए कैसे लोग ले रहे हैं मजा

ऐसा लगता है कि एस्‍ट्रोनॉमर सीईओ एंडी बायरन और एचआर चीफ क्रिस्टिन काबोट के साथ  कोल्‍ड प्‍ले कॉन्‍सर्ट में जो किस कैम मोमेंट हुआ, वह फिलहाल तो उनका पीछा छोड़ता नजर नहीं आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर चीफ क्रिस्टिन काबोट का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में किस कैम मोमेंट वायरल हुआ था.
  • फिलाडेल्फिया फिलीज बेसबॉल मैच में मैस्कट फिली फैनैटिक ने बायरन और काबोट के किस कैम को कॉमेडी अंदाज में फिर से पेश किया.
  • सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूब लोकप्रियता हासिल की और लोगों ने इसे कॉरपोरेट ड्रामा और स्पोर्ट्स थिएटर का संगम बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

ऐसा लगता है कि एस्‍ट्रोनॉमर सीईओ एंडी बायरन और एचआर चीफ क्रिस्टिन काबोट के साथ  कोल्‍ड प्‍ले कॉन्‍सर्ट में जो किस कैम मोमेंट हुआ, वह फिलहाल तो उनका पीछा छोड़ता नजर नहीं आ रहा है. अब यह किस्‍सा अमेरिका के बोस्‍टन स्थित जिलेट स्‍टेडिम से निकल एक बड़ी बेसबॉल लीग मैच तक पहुंच गया है. बायरन और उनकी एचआर हेड काबोट का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और वीडियो आया है. इसमें सिटीजंस बैंक पार्क में हुए एक बेसबॉल मैच में फिाडेल्फिया फिलीज के मैस्‍कट फिली फैनैटिक ने स्टेडियम के किस कैम के बायरन और कैबोट मोमेंट को फिर से री-क्रिएट किया. अंतर इतना था कि मैस्‍कट फिलीज ने जैसे ही वह पल दोहराया लोग हंस-हंस कर पागल हो गए. 

यूजर्स बोले, क्‍या क्रॉसओवर है 

फिलीज के इस 'ड्रामा' ने लोगों का प्‍यार बंटोरा और साथ ही साथ लोगों की तालियां भी बटोरीं. फिलीज और लॉस एंजिल्स एंजेल्स के बीच मैच के उस पल का एक वीडियो X पर एक यूजर ने शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'हाहाहा, यह बहुत मजेदार है. फिलीज के पास एक किस कैम था और फिलीज फैनैटिक ने कोल्डप्ले के अफेयर को फिर से दोहराया.' यह क्लिप वायरल हो रही है और यूजर्स की मानें तो  इस 'क्रॉसओवर' एपिसोड की बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं थी. 

जमकर शेयर हो रहे मीम्‍स 

एक सेकेंड को यह एक मीम वाला मोमेंट लग सकता है लेकिन कैबोट और बायरन की कंट्रोवर्सी ने हंगामा मचाकर रख दिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में बोस्टन में कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में बायरन और कैबोट एक किस कैम पर कैप्‍चर हुए और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. दोनों के अफेयर की खबरें सामने आनी लगीं. कंपनी ने फिलहाल दोनों को छुट्टी पर भेज दिया है. साथ ही इंटर्नल इनवेस्टिगेशन भी जारी है. लेकिन कुछ ही घंटों में यह पूरी घटना एक मीम फेस्ट में बदल गई जिस पर ऑनलाइन यूजर्स ने जमकर मजे लिए और दोनों का भी मजाक उड़ाया है.

कैमरे ने पकड़ी चोरी  

बायरन और कैबोट को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि पूरे स्‍टेडियम और लाखों लोगों के सामने उनके अफेयर की सच्‍चाई आ गई है. जैसे ही कैमरा दोनों पर जूम इन हुआ दोनों को कुछ सेकेंड्स के लिए समझ ही नहीं आया कि क्‍या हुआ है. तुरंत दोनों झुक गए और अपना चेहरा छिपाने में लग गए. जिस पर क्रिस मार्टिन ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अरे इन दोनों को देखो या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं.' मार्टिन का यह बयान सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए काफी था. 

फिलीज ने आग में डाला घी 

द फिलीज के किस कैम पैरोडी ने मीम्स की आग में घी डालने का काम किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब 'बेसबॉल पहले कभी इतना मनोरंजक नहीं रहा' से लेकर 'इस तरह आप सांस्कृतिक तौर पर बने रहते हैं. तक की प्रतिक्रियाओं से भर गए हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'फिली फैनैटिक ने असाइनमेंट समझ लिया,' जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, 'यह कॉरपोरेट ड्रामा और स्पोर्ट्स थिएटर का मिलन है - 10/10.' 

जबकि एक यूजर ने X पर पोस्ट किया, 'ट्विटर पर हर दिन एक मुख्य किरदार होता है.' फिलीज के 'किस कैम' पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक प्रशंसक ने पोस्ट किया:, 'कोल्डप्ले किस कैम' ने सिटीजन्स बैंक पार्क में अपनी शुरुआत की है.' एक और यूजर ने लिखा, 'द फिलीज ने अपना खुद का किस कैम बनाया और कोल्डप्ले खेला... एक फैनैटिक अफेयर के साथ.' 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election