एक समूह ने 8 देशों में 900 गाड़ियों के टायरों की निकाली हवा, यह है कारण

"SUV और 4x4 गाड़ियां हमारे स्वास्थ्य के लिए, हमारी सार्वजनिक सुरक्षा और हमारे पर्यावरण के लिए बहुत खराब हैं. शहरों में बड़ी और बड़ी गाड़ियां आती जा रही हैं ताकि कुछ लोग अपनी दौलत की नुमाइश कर सकें." :- The Tyre Extinguishers

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह बड़ी मात्रा में कार्बन उत्सर्जन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ बड़ा एक्शन है

एक पर्यावरण समूह, द टायर एक्सटिंगुइशर्स ने दावा किया है उन्होंने सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक करीब 900 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वहिकल्स (SUVs) के टायरों की हवा निकाल दी. द गार्डियन की खबर के अनुसार, रात भर में , इस ग्रुप ने एमर्टडम और नीदरलैंड्स के एनशेडे, पेरिस और फ्रांस के ल्योन, जर्मनी के बर्लिन, बॉन, एसेन , हेनोवर और सारब्रुकेन, ब्रिटेन के ब्रिस्टल, लीड्स, लंदन और डुंजी में, स्वीडन के माल्मो में, ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक में, स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिच और विंदरथुर में, अमेरिका के न्यूयॉर्क में कई गाड़ियों की हवा निकाली.  

इस समूह के कार्यकर्ताओं ने एक स्टेटमेंट में कहा, "पिछली रात, आठ देशों के नागरिकों ने प्रदूषण फैलाने वाली करीब 900 एसयूवी गाड़ियों की हवा निकाली." 

उन्होंने कहा, "यह बड़ी मात्रा में कार्बन उत्सर्जन करने वाली गाड़ियों के खिलाफ आज तक के इतिहास का सबसे बड़ा वैश्विक तालमेल से लिया गया एक्शन है. अभी और ऐसा होगा."

पीपल मैगज़ीन के अनुसार, टायर एक्सटिंगुईशर्स ने मार्च से अब तक दुनियाभर के कई देशों में करीब 10,000 एसयूवी गाड़ियों की हवा निकालने का दावा किया है ताकि शहरों से इन गाड़ियों को बाहर किया जा सके.  

इस संगठन की वेबसाइट के अनुसार, SUV और 4x4 गाड़ियां हमारे स्वास्थ्य के लिए, हमारी सार्वजनिक सुरक्षा और हमारे पर्यावरण के लिए बहुत खराब हैं. शहरों में बड़ी और बड़ी गाड़ियां आती जा रही हैं ताकि कुछ लोग अपनी दौलत की नुमाइश कर सकें. क्योंकि सरकार और राजनेता इस खतरे को टालने में नाकाम रहे हैं इस कारण हमें अपने को सुरक्षित करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बचपन मना रे यारा बचपन मना, जरूर सुने ये सांग
Topics mentioned in this article