चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 5 से 10 मई तक फ्रांस, सर्बिया और हंगरी की राजकीय यात्रा करेंगे

लिन च्येन ने कहा कि इस वर्ष, चीन और हंगरी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है. यह ऐतिहासिक यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाएगी, चीन-हंगरी मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिए नया अध्याय खोलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिछले पांच वर्षों में किसी चीनी राष्ट्रपति की यह पहली यूरोप यात्रा होगी.
बीजिंग:

चीनी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक, हंगरी के राष्ट्रपति सुलयोक तमस और प्रधानमंत्री ओर्बन विक्टर के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 5 से 10 मई तक इन तीनों देशों की राजकीय यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन के अनुसार, यह यात्रा पिछले पांच वर्षों में किसी चीनी राष्ट्रपति की पहली यूरोप यात्रा होगी. यह चीन-फ्रांस, चीन-सर्बिया, चीन-हंगरी और चीन-यूरोप संबंधों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और साथ ही, विश्व शांति के विकास में नई गतिज ऊर्जा का संचार भी होगा.

प्रवक्ता ने सोमवार को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि फ्रांस चीन लोक गणराज्य के साथ राजदूत स्तरीय राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला प्रमुख पश्चिमी देश है. हाल के वर्षों में, राष्ट्रपति शी और राष्ट्रपति मैक्रों के नेतृत्व में, चीन-फ्रांस संबंध विकास का अच्छा रुझान बनाए रखते हैं.

चीन को आशा है कि राष्ट्रपति शी की मौजूदा फ्रांस यात्रा से राजनीतिक आपसी विश्वास, एकता और सहयोग को मजबूत किया जाएगा और चीन-फ्रांस व्यापक रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा, चीन-यूरोप संबंध के स्वस्थ और स्थिर विकास में नई प्रेरित शक्ति डाली जाएगी और वैश्विक शांति, स्थिरता व विकास को बढ़ावा देने में नया योगदान दिया जाएगा.

वहीं, सर्बिया मध्य और पूर्वी यूरोप में चीन का पहला व्यापक रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती है. प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि हाल के वर्षों में राष्ट्रपति शी और राष्ट्रपति वुसिक के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध उच्च स्तर का प्रदर्शन बनाए रखते हैं. चीन-सर्बिया संबंधों का गहन विकास दोनों देशों और उनके लोगों के बुनियादी और दीर्घकालिक हितों के अनुरूप है, और अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की रक्षा करने तथा क्षेत्रीय व विश्व शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल है.

Advertisement

लिन च्येन के मुताबिक, यह यात्रा राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आठ वर्षों में पहली सर्बिया यात्रा होगी, जो चीन-सर्बिया संबंधों के सुधार और उन्नयन में महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा. चीन को आशा है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती और राजनीतिक आपसी विश्वास मजबूत होंगे, वास्तविक सहयोग का विस्तार होगा, और चीन-सर्बिया संबंधों का नया अध्याय शुरू किया जाएगा, और मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने में और ज्यादा योगदान दिया जाएगा.

Advertisement

उधर, मध्य और पूर्वी यूरोप में महत्वपूर्ण देश के रूप में हंगरी "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण और चीन और मध्य-पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में चीन एक महत्वपूर्ण भागीदार है. प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि राष्ट्रपति सुलयोक और प्रधानमंत्री ओर्बन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति शी को आमंत्रित किया, यह पूरी तरह से इस यात्रा के लिए हंगेरियन पक्ष के उच्च महत्व और उम्मीदों को दर्शाता है.

Advertisement

लिन च्येन ने कहा कि इस वर्ष, चीन और हंगरी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है. यह ऐतिहासिक यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाएगी, चीन-हंगरी मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिए नया अध्याय खोलेगी, चीन-यूरोप संबंधों के विकास में नई प्रेरक शक्ति लाएगी, और अशांत दुनिया में अधिक स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter Inside Story: कैसे मारे गए 5 Crore + के इनामी नक्सली? | Chalapathi
Topics mentioned in this article