China में विमान हादसे के बाद "टूट कर बिखरा", 10 खास बातें..

चीन (China) का एक यात्री विमान दक्षिणी पश्चिमी चीन मेंदुर्घटनाग्रस्त (Aircraft Crashed) हो गया है. चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के अनुसार, विमान दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद जिस पहाड़ी पर गिरा, वहां से बड़ा धुंए का गुबार उठते हुए देखाा गया, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

चीन (China) का एक यात्री विमान दक्षिणी पश्चिमी चीन मेंदुर्घटनाग्रस्त (Aircraft Crashed) हो गया है. चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के अनुसार, विमान दुर्घटनाग्रस्‍त होने के बाद जिस पहाड़ी पर गिरा, वहां से बड़ा धुंए का गुबार उठते हुए देखाा गया, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

दुर्घटना से जुड़ींं खास बातें
  1. दुर्घटनाग्रस्‍त विमान, छह साल पुराना बोइंग 737-800NG था. इसमें 132 यात्री और 9 क्रू मेंबर सवार थे. एएफपी के अनुसार, चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. 
  2. चीन के सरकारी टीवी सीसीटीवी ने बताया कि बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और "पहाड़ों के बीचों बीच आग लग गई. बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया था.
  3. एक ग्रामीण ने स्‍थानीय न्‍यूज साइट को बताया कि दुर्घटनाग्रस्‍त विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसने देखा कि जब विमान पहाड़ी पर गिरा तो आग लग गई और इससे नजदीक का वनक्षेत्र नष्‍ट हो गया.
  4. दुर्घटनाग्रस्‍त विमान, नई पीढ़ी का Boeing Max jet नहीं था,  जो मॉडल पिछली घातक दुर्घटनाएं में शामिल था.  मार्च 2019 में इंडोनेशिया और इथियोपिया में दुर्घटनाओं के बाद, Max jet को उड़ान से रोक दिया गया था. विमान का यह रूप अभी भी चीन में कम‍र्शियल सर्विस में वापस नहीं आया है.
  5. बचाव टीमों को दुर्घटना स्‍थल पर भेजा गया है. नागरिक उड्डयन प्रशासन की ओर से एक बयान में बताया गया है, 'CAAC ने आपातकालीन तंत्र (emergency mechanism)को सक्रिय कर दिया है और एक टीम को हादसे वाले स्‍थान पर भेजा है.'
  6. FlightRadar24 के डेटा के अनुसार,  विमान ने सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1.11  बजे कुनमिंग शहर से गुआनझोऊ के लिए उड़ान भरी थी. 
  7. Advertisement
  8. करीब एक घंटे बाद 2:22  बजे 3225 फीट की ऊंचाई पर एक विमान का ट्रैक रिकॉर्ड खत्म हो गया. इस समय विमान 376 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर रहा था.    
  9. चाइना ईस्‍टर्न एयरलाइंस की वेबसाइट को बाद में ब्‍लैक & व्‍हाट में पेश किया गया. विमान दुर्घटना के पीड़‍ितों के प्रति सम्‍मान दिखाने के उद्देश्‍य से एयरलाइंस ऐसा करती हैं. हादसे के चलते प्री मार्केट यूएस ट्रेडिंग में बोइंग के शेयर  6.8%  गिरकर $179.97 डॉलर तक आ गए. 
  10. Advertisement
  11. बीते एक दशक की बात करें तो चीन की एयरलाइन इंडस्‍ट्री का सेफ्टी रिकॉर्ड दुनिया में सबसे अच्‍छा रहा है. 
  12. एविऐशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार, चीन में आखिरी घातक जेट दुर्घटना वर्ष 2010 में हुई थी जब हेन्‍नान एयरलाइंस का एक Embraer E-190 जेट प्‍लेन कम दृश्‍यता के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था और विमान में सवार 96 लोगों में से 44 की मौत हो गई थी. (एजेंसी से इनपुट)
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?