चीन (China) के प्रतिनिधिमंडल को लंदन में महारानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth II) के अंतिम संस्कार के दिन सोमवार को संसद में उनके अंतिम दर्शनों की इजाज़त नहीं दी जाएगी. रॉयटर्स ने बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी दी है. कुछ सांसदों ने चीन से प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित करने पर चिंता जताई थी. चीन ने शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन की आलोचना के लिए कई ब्रिटिश सांसदों पर प्रतिबंध लगा दिया है. चीन शिनजियांग में मानवाधिकार उल्लंघन से इंकार करता है.
बीबीसी बिना सूत्र का नाम बताए कहा कि ऐसा समझा जा रहा है कि चीनी सरकार के प्रतिनिधिमंडल को ब्रिटिश संसद में महारानी के अंतिम दर्शनों से प्रतिबंधित किया गया है. इससे पहले संसद के निचने भवन के अध्यक्ष ने चीनी प्रतिनिधिमंडल को वेस्टमिंस्टर हॉल में प्रवेश की इजाज़त देने से इंकार कर दिया था. ऐसा चीनी प्रतिबंधों के कारण किया गया.
स्पीकर के दफ्तर ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. हाउस ऑफ कॉमन्स ने कहा कि वह सुरक्षा मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते.
प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के प्रवक्ता ने कहा कि यह बकिंघम पेलेस पर है कि वो मेहमानों की सूची कैसे बनाए लेकिन यह विदेश मंत्रालय से परामर्श लेने के बाद किया जाता है. परंपरा के अनुसार, उन देशों से मेहमानों को बुलाया जाता है जिनसे ब्रिटेन के कूटनीतिक रिश्ते होते हैं.
चीनी के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने चीन में एक ब्रिफिंग में बताया कि उन्होंने अभी तक यह रिपोर्ट नहीं देखी है.