पाकिस्‍तान में चीनी वाणिज्यदूत कार्यालय अस्थायी रूप से किया गया बंद, जानिए क्‍या है वजह

पाकिस्‍तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलोच ने कहा कि चीनी दूतावास की वेबसाइट के अनुसार यह एक 'कॉन्सुलर हॉल' है, जिसे तकनीकी कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है और इसमें कुछ दिन लगेंगे
इस्‍लामाबाद:

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन ने सिस्टम अपग्रेड करने के चलते इस्लामाबाद में स्थित दूतावास के वाणिज्यिदूत अनुभाग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. चीन दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसने "तकनीकी कारणों" से पाकिस्तान में अपने दूतावास के वाणिज्यिदूत अनुभाग को बंद कर दिया है. हालांकि दूतावास ने "तकनीकी कारण" की प्रकृति या अनुभाग बंद रहने की अवधि के बारे में जानकारी प्रदान नहीं की.

मामले के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा बलोच ने कहा कि चीनी दूतावास की वेबसाइट के अनुसार यह एक 'कॉन्सुलर हॉल' है, जिसे तकनीकी कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है और इसमें कुछ दिन लगेंगे.

उन्होंने कहा, "चीनी दूतावास ने भी सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए गैरी (एक वीजा आउटसोर्सिंग कंपनी) के माध्यम मिलने वाली उसकी वीजा और सत्यापन सेवाएं जारी रहेंगी और प्रभावित नहीं होंगी."

बलोच ने कहा, "मैं इस बात को रेखांकित करना चाहूंगी कि दूतावास का कॉन्सुलर हॉल वैसे भी ज्यादातर चीनी नागरिकों को ही सेवाएं प्रदान कर रहा था. पाकिस्तानियों को गैरी के माध्यम से सेवाएं मिलती रहेंगी."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muharram 2025: Muzaffarnagar में मुहर्रम के जुलूस से पहले ढके गए मंदिर | NDTV Ground Report