डेढ़ मस्क और डेढ़ पाकिस्तान! चीनी AI उस्ताद ने अमेरिका को पहुंचा दिया इतना नुकसान

चीनी कंपनी डीपीसीक के चैटबॉट के आने से अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को भूचाल आ गया. चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया का मार्केट वैल्यू करीब 600 अरब डॉलर तक गिर गया. केवल एनवीडिया के शेयरों में ही गिरावट नहीं देखी गई, गूगल और माइक्रोसाफ्ट के शेयर भी गिरे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कई कार्याकारी आदेश जारी किए. इनमें से एक था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए 500 अरब डॉलर का निवेश का. ट्रंप के शपथ लेने के एक हफ्ते बाद ही अमेरिका के शेयर बाजार में भूचाल आ गया. चीन की एक कंपनी डीपसीक ने अपना एआई-पावर्ड चैटबॉट लांच कर दिया. देखते ही देखते यह ऐप अमेरिका में ऐपल के प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया. इस ऐप के आने के बाद 27 नजवरी को चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया की मार्केट वैल्यू  करीब 600 अरब डॉलर घट गई. इससे अमेरिका के वाल स्ट्रीट पर तहलका मच गया है.ऐसा नहीं है कि केवल एनवीडिया की ही मार्केट वैल्यू घटी है. उसके अलावा गूगल और माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई.

किसका कितना गिरा शेयर

डीपसीक की वजह से 27 जनवरी को अमेरिकी शेयर सूचकांक नैसडेक 3.1 फीसदी की गिरावट देखी गई. एनवीडिया के शेयर में 17.4 फीसदी, माइक्रोसाफ्ट के चैटजीपीटी के शेयर में 2.1 फीसदी और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फावेट के शेयर में 4.2 फीसदी की गिरावट देखी गई. 

देश अर्थव्यस्था का आकार
पाकिस्तान 374 अरब डॉलर
बांग्लादेश  451.51 अरब डॉलर
नेपाल 40  अरब डॉलर
श्रीलंका 74 अरब डॉलर
ग्रीस 480अरब डॉलर
पुर्तगाल 350  अरब डॉलर
वियतनाम500 अरब डॉलर
न्यूजीलैंड240 अरब डॉलर
चिली 300 अरब डॉलर
यूक्रेन 600 अरब डॉलर

डीपसीक की वजह से एनवीडिया का मार्केट वैल्यू जितना कम हुआ है, उससे कम निवेश की घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में की थी.एनवीडिया का मार्केट वैल्यू जितना कम हुआ है, उतनी बड़ी तो भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका की अर्थव्यवस्था भी नहीं है (देखें टेबल). वहीं अगर अरबपतियों की संपत्ति के रूप में देखें तो एनवीडिया का मार्केट वैल्यू दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल संपत्ति से भी अधिक घटा है. अरबपतियों की फोर्ब्स की सूची के मुताबिक टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक मस्क की कुल संपत्ति 433.8 अरब डॉलर की है.  

Advertisement

क्या है डीपसीक

डीपसीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक चीनी कंपनी है.इसकी स्थापना लिआंग वेनफेंग नाम के इंजीनियर ने की थी. इसका मुख्यालय हांगचो में है. इस कंपनी को जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था. डीपसीक के लि वेनफेंग ने हेज फंड के जरिए निवेशक जुटाए थे. उन्होंने एनवीडिया ए100 चिप्स के ज़रिए एक स्टोर बनाया था.कहा जा रहा है कि करीब 50 हजार चिप्स के कलेक्शन से उन्होंने डीपसीक को लॉन्च किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी फरवरी में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा : राष्ट्रपति ट्रंप

Featured Video Of The Day
US Deported Indian: 2009 से 2014 के बीच अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 3766 भारतीय किए गए डिपोर्ट
Topics mentioned in this article