चीन में जिनपिंग चला रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान, लेकिन खुद के परिवार के पास लाखों डॉलर- रिपोर्ट

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के रिश्तेदारों के पास व्यापारिक उद्यमों और वित्तीय निवेशों में लाखों डॉलर का स्वामित्व अब भी बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फाइल फोटो

चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने का दावा करने वाले राष्ट्रपति शी जिनपिंग खुद के परिवार पर भी नजर डालते हैं? उनके रिश्तेदारों के पास व्यापारिक उद्यमों और वित्तीय निवेशों में लाखों डॉलर का स्वामित्व अब भी बना हुआ है. रेडियो फ्री एशिया (RFA) ने अमेरिकी सूत्रों की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह खबर छापी है.

2012 में सत्ता संभालने के बाद, राष्ट्रपति शी ने कम्युनिस्ट पार्टी के सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू किया. कहा गया कि यह पहल हाई रैंक पर बैठे "बाघ" और नीचे की रैंक पर बैठे "मक्खियों" दोनों पर केंद्रित थी. RFA की रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान के परिणामस्वरूप जांच हुई और लाखों अधिकारियों को दंडित किया गया.

RFA रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका समर्थित खुफिया एजेंसी, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (ODNI) के ऑफिस ने संकेत दिया है कि राष्ट्रपति शी के परिवार ने पर्याप्त वित्तीय हित बनाए रखे हैं और निजी और राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों दोनों के माध्यम से राजनीतिक संबंधों से लाभ उठाया हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार ODNI ने एक रिपोर्ट में कहा, "उनके उच्च-रैंकिंग पदों ने उन्हें विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी तक पहुंच प्रदान की होगी, और निजी और राज्य-संचालित उद्यम गतिविधियों दोनों ने राजनीतिक में बैठे लोगों के साथ उनके संबंधों के कारण पारिवारिक निवेश को लाभ पहुंचाया होगा."

ODNI ने कहा कि केंद्र के हाथ में पावर, स्वतंत्र निरीक्षण की कमी और सीमित जवाबदेही, विशेष रूप से प्रांतीय स्तर पर, प्रणालीगत मुद्दे हैं जो चीन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि ये स्थितियां सरकारी अधिकारियों को उनके आधिकारिक वेतन से चार से छह गुना अधिक दर पर भ्रष्ट आचरण के माध्यम से धन इकट्ठा करने में सक्षम बनाती हैं.

RFA रिपोर्ट के अनुसार, एनपीसी, जो चीन की विधायी संस्था है और मुख्य रूप से रबर-स्टैंप संसद के रूप में कार्य करती है, को एक स्टेटस सिंबल और संवेदनशील सरकारी जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने का एक साधन माना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lalu Yadav पर अत्याचार? IRCTC Scam पर Congress नेता Akhilesh Singh का बड़ा बयान | Lalu Yadav News
Topics mentioned in this article