चीन जासूसी के आरोप में अपने इंजीनियर को देगा फांसी, जानिए उसने ऐसा क्या लीक कर दिया

चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय का दावा- जांच के बाद ही लियू को मौत की सजा सुनाई गई. उसे कब फांसी दी जाएगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फाइल फोटो
बीजिंग, चीन:

चीन अपने एक पूर्व इंजीनियर को जासूसी के आरोप में फांसी देने जा रहा है. बीजिंग की जासूसी एजेंसी ने बुधवार, 19 मार्च को कहा कि एक पूर्व चीनी इंजीनियर को देश के सीक्रेट को एक विदेशी शक्ति को लीक करने के लिए मौत की सजा सुनाई गई है.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, लियू निकनेम वाले व्यक्ति ने "गुप्त रूप से बड़ी मात्रा में राज्य के सीक्रेट की कॉपी बनाई और एक विदेशी जासूसी और खुफिया एजेंसी को बेच दिया."

मंत्रालय ने कहा कि लियू ने एक रिसर्च इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में काम किया था. उसने दावा किया कि उसके साथ गलत व्यवहार किया गया था और उसने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, जाने से पहले, उसने गुप्त रूप से बड़ी मात्रा में क्लासीफाइड मैटेरियल्स यानी जो डॉक्यूमेंट सबसे छिपा कर रखे जाते हैं, उसकी कॉपी बनाई और अपने पास रख ली. मंत्रालय का दावा है कि वो उसका उपयोग बाद में अपने सीनियर के खिलाफ ब्लैकमेल करके बदला लेने के लिए करना चाहता था.

रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने उस रिसर्च इंस्टीट्यूट के बारे में नहीं बताया जहां लियू काम करता था. न ही लियू का पूरा नाम बताया.

मंत्रालय ने कहा कि असफल निवेश के बाद लियू ने भारी कर्ज ले लिया और उससे छुटकारा पाने के लिए स्टेट सीक्रेट को बेच दिया. मंत्रालय के अनुसार, विदेशी खुफिया एजेंसी, जिसका नाम नहीं लिया गया, ने लियू को "बहुत कम कीमत" पर सीक्रेट जानकारी सौंपने के लिए धोखा दिया और उसके बाद संपर्क काट दिया. "छह महीने में, उन्होंने चीन के राष्ट्रीय सीक्रेट से गंभीर समझौता करते हुए गुप्त रूप से कई देशों की यात्रा की."

मंत्रालय ने कहा कि जांच के बाद लियू को मौत की सजा सुनाई गई. उसे कब फांसी दी जाएगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi: MCD की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, AAP और BJP पार्षदों के बीच हुई धक्का-मुक्की | Breaking
Topics mentioned in this article