UN में हाफिज सईद के बेटे को ब्लैकलिस्ट करने के भारत और US के प्रस्ताव पर चीन ने लगाया अड़ंगा

चीन ने मंगलवार को भी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दो दिन में यह दूसरी बार है जब चीन ने भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर अड़ंगा लगाया है. (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र :

चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलाह सईद को ब्लैकलिस्ट करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में अड़ंगा लगा दिया. दो दिन में चीन का यह इस तरह का दूसरा कदम है.

हाफिज तलाह सईद (46) आतंकवादी समूह लश्कर का एक अहम नेता और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा है. इस साल अप्रैल में उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था.

बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव को बाधित किया है.

दो दिन में यह दूसरी बार है, जब बीजिंग ने पाकिस्तानी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत और अमेरिकी की कोशिश में अड़ंगा डाला है.

चीन ने मंगलवार को भी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: नीतीश की सेहत, Tejashwi vs Prashant का मुकाबला! वोटर तय करेंगे किसकी बागडोर?