Video : China Plane Crash के आखिरी "खौफ़नाक लम्हे" , नाक की सीध में पहाड़ से टकराया

China Plane Crash: "विमान केवल  2.15 मिनट में  29,100 फीट की ऊंचाई से 9,075 फीट पर गिरा. अगले 20 सेकेंड में यह 3,225 फीट पर था, और इसके बाद फ्लाइट से संपर्क टूट गया. सामान्य उड़ान के दौरान  इतनी ऊंचाई से नीचे आने में आमतौर पर करीब 30 मिनट लगते हैं."- फ्लाइट ट्रैकर

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Plane Crash in China : नाक की सीध में पहाड़ से टकराया विमान

चीन (China) का ईस्टर्न पैसेंजर विमान (Eastern Passenger Plane Crash) जो आज पहाड़ पर क्रैश हो गया, उसमें 132 लोग सवार थे. इस विमान क्रैश की डरा देने वाली वीडियो फुटेज सामने आई है, जिसमें यह यात्री विमान नाक की सीध में जमीन पर आता दिखाई दे रहा है. एक सिक्योरिटी कैमरे में यह वीडियो कैद हुआ है. चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने बताया कि यह बोइंग 737 एयरक्राफ्ट कुनमिंग सिटी से गुआनझू जा रहा था जब गुआंगशी क्षेत्र में वुझऊ के ऊपर "हवा में इससे संपर्क टूट गया." यह विमान तेंग ग्रामीण इलाके में वुझूऊ के पास क्रैश हुआ और पहाड़ पर आग लग गई. बचाव दल को अभी तक किसी के ज़िंदा होने का सबूत नहीं मिला है.

अपने आखिरी क्षणों में फ्लाइट Mu5735 को क्रैश होने से पहले बेहद तेज गति से नाक की सीध में पहाड़ की तरफ सीधे आता देखा जा सकता है. 

फ्लाइट ट्रैकर FlightRadar24 ने दिखाया है कि विमान केवल  2.15 मिनट में  29,100 फीट की ऊंचाई से 9,075 फीट पर गिरा. अगले 20 सेकेंड में यह 3,225 फीट पर था, और इसके बाद फ्लाइट से संपर्क टूट गया. सामान्य उड़ान के दौरान  इतनी ऊंचाई से नीचे आने में आमतौर पर करीब 30 मिनट लगते हैं.  

Advertisement

जब China Eastern flight MU5735 गुआंगझू में अपने नियत समय पर नहीं पहुंची तो स्थानीय मीडिया में इसके क्रैश होने पर चिंता जताने वाली खबरें आना शुरू हुईं.  इस विमान ने कुनमिंग से स्थानीय समय के अनुसार करीब 1:00 बजे उड़ान भरी थी.    

Advertisement

फ्लाइट के रडार पर MU5735 के लिए 2:22 pm के बाद कोई डेटा नहीं दिखा.   AFP के अनुसार एक ग्रामीण ने स्थानीय साइट को बताया कि विमान "पूरी तरह से टूट कर बिखर गया" था और पास ही जंगल का इलाका आग लगने से खराब हो गया.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?