China ने Pakistan की आर्थिक मदद का किया "भरसक प्रयास", अब Xi Jinping देने जा रहे यह बड़ी राहत

चीनी (China) राष्ट्रपति शी चिनफिंग ( Xi Jinping) ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ( PM Shehbaz Shraif) के साथ बैठक में उन्हें आश्वासन दिया था, "चिंता मत करो, हम आपको निराश नहीं करेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पाकिस्तान (Pakistan) आर्थिक मदद के लिए लगातार चीन (China) से बातचीत कर रहा है ( फाइल फोटो)

चीन (China) ने पाकिस्तान (Pakistan) को  $9 बिलियन का बेलआउट पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है. सोमवार को चीन ने नगदी की किल्लत का सामना कर रहे पाकिस्तान को और भी मदद देने का वादा करते हुए कहा कि चीन ने अपने सर्वकालिक दोस्त की वित्तीय हालत सुधारने का "भरसक" प्रयास किया है और वो आगे भी ऐसा करना जारी किया है. पाकिस्तान आर्थिक मदद के लिए लगातार चीन और सऊदी अरब (Saudi Arab) से बातचीत कर रहा है. इसमें कर्ज की सीमा आगे बढ़ाने और मौजूदा वित्तीय वर्ष में $35 बिलियन के विदेश कर्ज और प्रतिभूतियों के लिए इंतजाम करना शामिल है.  

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार  ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि सरकार देश की कमजोर माली हालत को स्थिर बनाने की कोशिश कर रही है और इसी प्रयास में इस्लामाबाद को चीन से करीब $9 बिलयन और सऊदी अरब से $4 मिलेंगे. 

चीन सरकार के प्रमुख शी चिनफिंग का हवाला देते हुए डार ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने तीन नवंबर को बीजिंग यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बैठक में उन्हें आश्वासन दिया था, "चिंता मत करो, हम आपको निराश नहीं करेंगे."

Advertisement

डार के बयानों पर एक सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा,  "चीन ने पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति को स्थिर करने में मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है. हम ऐसा करते रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article