"चीन के सैन्य ड्रिल से मुख्य बंदरगाह, शहरी इलाके खतरे में..." : ताइवान का दावा

चीन की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर पहुंची हैं. जिसके बाद अमेरिका और चीन में तनाव बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ताइपे:

ताइपे के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ताइवान को घेरने के लिए नियोजित चीनी लाइव फायर मिलिट्री ड्रिल से उसके प्रमुख बंदरगाहों और शहरी क्षेत्रों को खतरा है. इससे पहले चीन के 21 मिलिट्री विमान ताइवान की एयर डिफेंस जोन में घुसे थे, जिसके बाद ताइवान के अधिकारियों ने चीन की सैन्य हलचल की आलोचना की थी. बता दें, चीन की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर पहुंची हैं.

चीन के नेताओं ने नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर गुस्सा जाहिर किया है और उसके उकसावा की कार्रवाई करार दिया है.  

इस यात्रा के जवाब में चीन ने ताइवान के चारों ओर लाइव-फायर सैन्य ड्रिल की एक सीरीज का ऐलान किया है. चीन की पूर्वी थिएटर कमांड ने कहा है कि 'द्वीप के उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी समुद्र और हवाई क्षेत्रों में संयुक्त नौसैनिक और वायु अभ्यास आयोजित किए जाएंगे.'

लोकतंत्र की रक्षा को प्रतिबद्ध, देंगे ताइवान का साथ : नैंसी पैलोसी

अभ्यास में ताइवान जलडमरूमध्य (जो द्वीप को मुख्य चीनी भूमि से अलग करता है) में लंबी दूरी तक मार करने वाले गोला-बारूद का परिक्षण भी शामिल है. 

ताइवान को चीन आजाद मुल्क नहीं मानता, वह अपने ही देश का उसे हिस्सा मानता है. चीन का कहना है कि उसे एक दिन अपने देश में शामिल कर लेगा.

70 साल से जारी है चीन और ताइवान के बीच संघर्ष, ये है पूरी टाइमलाइन

तनाव के बढ़ते आसार के बीच ताइवान के अधिकारियों ने जनता को शांत बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प दिखाने की कोशिश की है. ताइवान के रक्षा विभाग ने कहा, "रक्षा मंत्रालय ने तैयारियों की बारीकी से निगरानी की है और उन्हें मजबूत किया है, और उचित समय पर उचित जवाब देंगे. सेना निश्चित रूप से अपनी चौकियों पर टिकी रहेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करेगी. हम जनता से निश्चिंत रहने और सेना का समर्थन करने की अपील करते हैं.'

Advertisement

साथ ही कहा गया है, 'यह अभ्यास "हमारे महत्वपूर्ण बंदरगाहों और शहरी क्षेत्रों को खतरे में डालने और एकतरफा क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर करने का प्रयास है.'

नैंसी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन से की मुलाकात

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार
Topics mentioned in this article