क्या चीन ने बना लिया दुनिया का सबसे विनाशक लड़ाकू विमान? J-35A की क्यों इतनी चर्चा

चीन ने J-35ए लड़ाकू विमान की कुछ दिन पहले ही पहली दफा झलक दिखाई है. जानकार चीन के इस विमान को अमेरिका के एफ-35 की कॉपी बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन ने अपने लड़ाकू विमान जे-35 ए की दिखाई झलक
नई दिल्ली:

भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को ध्यान में रखते हुए चीन ने भी अपने बेड़े को और मजबूत करने की दिशा में काम किया है. इसी क्रम में चीन ने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-35ए का अनावरण किया है. हालांकि, जानकार चीन के J-35ए को अमेरिका के फाइटर जेट एफ-35 की नकल बता रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन के इस नए फाइटर जेट का डिजाइन काफी हद तक अमेरिका के फाइटर जेट एफ-35 से मिलता जुलता है. चीन ने अपने इस जेट को 12 नवंबर से शुरू हुए चीन इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी में दिखाया है. 

क्यों चीन के लिए खास है ये फाइटर जेट? 

J-35ए चीन का आधुनिक लड़ाकू विमान है. यह एक मल्टीरोल मध्यम आकार का स्टीलथ लड़ाकू विमान है. चीनी मीडिया के अनुसार इस लड़ाकू विमान के दो संस्करण हैं. एक वायुसेना के लिए तो दूसरी एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए. इस जेट को अभी तक सर्विस में शामिल करने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. चीन अपने इस नए फाइटर जेट को जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट के पूरक के रूप में देखा जा रहा है. जो पहले से ही सर्विस में है. 

क्या है J-35ए की खासियत? 

J-35ए को चीन बेहद खास मान रहा है. और इसकी वजह है इसकी खासियत. इस जेट में डबल इंजन लगा हुआ है. अगर तुलना एफ35 से करें तो J-35ए का शार्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग का संस्करण भी है. लेकिन चीन के लड़ाकू विमान के पास यह क्षमता नहीं है. चीन का यह जेट एफ-35 की तुलना में ज्यादा पतला दिखता है. एफ-35 और J-35ए को अगर गौर से देखा जाए तो ऐसा लगता है कि यह अमेरिका के एफ-35 की डिजाइन की नकल है. 

इस जेट को लेकर चीनी सैन्य विमानन विशेषज्ञ फू कियानशाओ ने ग्लोबल टाइम्स से  कहा कि पीएलए वायु सेना की जे-35ए की घोषणा को सेवा में उसके प्रवेश की पुष्टि के रूप में देखा जा सकता है और यह चीन सेना के तकनीकी और सामरिक मानकों की विश्वसनीयता को पूरा करता है.फू ने कहा था कि जे-20 के साथ जे-35ए अमेरिका के एफ-22 और एफ-35 के बाद दो तरह के स्टेल्थ लड़ाकू विमान संचालित करने वाला चीन दूसरा देश है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Afghanistan और Pakistan के बीच जंग की वजह क्या? | TTP | Asim Muneer | Shehbaz Sharif
Topics mentioned in this article