VIDEO : चीन के इस शहर में 300 फीट ऊंचा रेत का तूफान, दिखा भयावह मंजर

शहर के पास गोबी रेगिस्तान से यह तूफान उठा था. जिसके बाद पूरे शहर में हालात भयावह हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तूफान का वीडियो सामने आया है.
बीजिंग:

चीन के दुनहुआंग (Dunhuang) शहर में एक खौफनाक मंजर देखने को मिला. यहां, 300 फीट से ज्यादा ऊंचे रेत के तूफान से भयावह हालात बन गए थे. पूरे शहर को रेत के तूफान ने ढक लिया. इस वजह से पूरे शहर में दृश्यता 20 फीट से भी कम रह गई थी. 

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रेतीले तूफान की वजह से शहर में गाड़ियां चलाना भी मुश्किल हो गया था. स्थानीय पुलिस को कम दृश्यता की वजह से शहर की प्रमुख सड़कों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

शहर के पास गोबी रेगिस्तान से यह तूफान उठा था. जिसके बाद पूरे शहर में हालात भयावह हो गए. 

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: Aditya Thackeray ने मुक्का मारने वाले Shinde के विधायक पर कही ये बड़ी बात
Topics mentioned in this article