तूफान का वीडियो सामने आया है.
बीजिंग:
चीन के दुनहुआंग (Dunhuang) शहर में एक खौफनाक मंजर देखने को मिला. यहां, 300 फीट से ज्यादा ऊंचे रेत के तूफान से भयावह हालात बन गए थे. पूरे शहर को रेत के तूफान ने ढक लिया. इस वजह से पूरे शहर में दृश्यता 20 फीट से भी कम रह गई थी.
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रेतीले तूफान की वजह से शहर में गाड़ियां चलाना भी मुश्किल हो गया था. स्थानीय पुलिस को कम दृश्यता की वजह से शहर की प्रमुख सड़कों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
शहर के पास गोबी रेगिस्तान से यह तूफान उठा था. जिसके बाद पूरे शहर में हालात भयावह हो गए.
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं