चीन ने अपने नागरिकों के लिए दूसरे देशों में COVID नियमों की आलोचना की, दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी 

कई देशों ने अब चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है, क्योंकि चीन में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजिंग:

चीन ने मंगलवार को अपने क्षेत्र से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगभग एक दर्जन देशों द्वारा ताजा कोविड जांच अनिवार्य किए जाने की निंदा की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि वह प्रतिक्रिया में "जवाबी कार्रवाई" कर सकता है. संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और जापान उन कई देशों में शामिल हैं, जिन्होंने अब चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है, क्योंकि चीन में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा, "कुछ देशों ने केवल चीनी यात्रियों को टारगेट कर एंट्री पर प्रतिबंध लगाया है. इसमें वैज्ञानिक आधार का अभाव है और कुछ रूल्स अस्वीकार्य हैं. चीन पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है."

सालों से सख्त 'शून्य-कोविड' प्रतिबंधों में ढील के बाद चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

दिसंबर के अंत में, बीजिंग ने कहा था कि आने वाले यात्रियों को अब क्वारंटीन की जरूरत नहीं होगी, जिससे कई चीनी लोग विदेश में लंबे समय से प्रतीक्षित यात्राओं की योजना बना रहे हैं.

देशों ने संक्रमण डेटा के आसपास चीन की पारदर्शिता की कमी और यात्रियों को प्रतिबंधित करने के कारणों के रूप में उभरने वाले नए वेरिएंट के जोखिम का हवाला दिया है.

ऐसी मौतों को वर्गीकृत करने के मानदंडों को कम करने के बाद, दिसंबर से चीन ने केवल 22 कोविड मौतें दर्ज की हैं.

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article