चीन : चाबा तूफान की चपेट में आने से क्रेन डूबी, 27 लोग लापता

यांगजियांग शहर के पास चाबा तूफान से बचाव करते समय इसकी लंगर की चेन टूट गई थी और निगरानी प्रणाली के माध्यम से क्रेन को खतरे में पाया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तूफान चाबा ने ग्वांगडोंग के माओमिंग शहर के तटीय इलाके में दस्तक दी. (प्रतीकात्‍मक)
बीजिंग:

दक्षिण चीन (South China) के ग्वांगडोंग प्रांत के तट पर चाबा तूफान की चपेट में आने के बाद एक क्रेन डूब गई और उसमें सवार कम से कम 27 लोगों के लापता होने की सूचना है. प्रांतीय समुद्री खोज एवं बचाव केंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी. बचाव के लिए भेजे गए 38 विमानों ने लापता लोगों की तलाश के लिए 14 चक्कर लगाए हैं. 

यांगजियांग शहर के पास चाबा तूफान से बचाव करते समय इसकी लंगर की चेन टूट गई थी और निगरानी प्रणाली के माध्यम से क्रेन को खतरे में पाया गया था. 

इसके बाद शनिवार को क्रेन पानी में डूब गई. सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बचाव केंद्र के हवाले से कहा कि तीन लोगों को बचाया गया और 27 अन्य पानी में गिर गए और लापता हो गए. 

साल के तीसरे तूफान चाबा ने शनिवार को ग्वांगडोंग के माओमिंग शहर के तटीय इलाके में दस्तक दी. हालांकि, लापता लोगों के लिए खोज और बचाव के प्रयास अब भी जारी हैं. 

ये भी पढ़ेंः

* Earthquake in China: चीन के शिनजियांग में 5.2 की तीव्रता का भूकंप, दो दिनों में दूसरी बार डोली धरती
* Explainer : Russia-China और पश्चिमी देशों के बीच G-7 और NATO शिखर सम्मेलन ने ऐसे बढ़ाई दूरियां
* India की G20 बैठक J&K में कराने की योजना पर China ने Pakistan संग मिलाया सुर, जताई आपत्ति

चीन द्वारा वित्त पोषित कुछ परियोजनाओं को चुनते समय गलती की : श्रीलंका के पीएम

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?