China Covid19: शंघाई में संक्रमण से 17 की मौत, नए मामलों में आई कमी

China Covid19 Cases: राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 2,753 नये मामले दर्ज किए गए, जिसमें से केवल शंघाई में ही 2,494 नये मामले सामने आए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
China Corona Cases: Omicron के चलते शंघाई में सख़्त पाबंदियां लगाई गईं हैं

चीन (China) के सबसे बड़े शहर एवं वैश्विक कारोबार केंद्र शंघाई (Shanghai) में कोविड-19 (Covid19) के कारण सात और लोगों की मौत हो गयी है. इन्हें मिला कर, शंघाई में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus infection) संक्रमण के कारण 17 मरीजों की मौत हो चुकी है, हालांकि नए मामलों में अब गिरावट आ रही हें.चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी. वहीं, चीन में इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,655 पहुंच गयी है। चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और फिर यह महामारी दुनिया भर में फैली थी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 2,753 नये मामले दर्ज किए गए, जिसमें से केवल शंघाई में ही 2,494 नये मामले सामने आए.

करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, चीन में बीते 24 घंटे के दौरान स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 17,166 ऐसे मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें बीमारी का कोई लक्षण मौजूद नहीं था.

Advertisement

चीन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,773 है।

इस बीच, शंघाई में लोगों में बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर प्रशासन की ओर से शहर में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article