चीन ने UN में भारत-अमेरिका का प्रस्ताव किया बाधित, लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्द को वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से बचाया

हालिया महीनों में यह चौथी बार है जब चीन ने ‘1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति’ के तहत पाकिस्तान स्थित किसी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को बाधित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने दिसंबर 2016 में महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था.

चीन (China) ने पाकिस्तान (Pakistan) स्थित लश्कर-ए-तैयबा (Let) के आतंकवादी शाहिद महमूद (Shahid Mahmood) को वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorist) की सूची में शामिल कराने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित कर दिया. चीन ने विश्व निकाय में किसी आतंकवादी को प्रतिबंधित सूची में डालने के प्रयास को चार महीनों के अंदर चौथी बार बाधित किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति' के तहत महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बाधित कर दिया है. 

हालिया महीनों में यह चौथी बार है जब चीन ने ‘1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति' के तहत पाकिस्तान स्थित किसी आतंकवादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को बाधित किया है.

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने दिसंबर 2016 में महमूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Ghaziabad Theft Video: नाले पर लगा लोहे का जाल भी नहीं छोड़ रहे चोर...CCTV में कैद हुई ये वारदात
Topics mentioned in this article