दोहा के मॉल में मची चीख-पुकार ...ईरान के अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमले के बाद अफरा-तफरी, देखें वीडियो

कतर ने बताया है कि इन हमलों में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इन हमलों से दोहा में अफरा-तफरी जरूर मच गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोमवार को ईरान ने अमेरिका को निशाना बनाया. ईरान ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अल उदीद एयर बेस पर छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. अमेरिकी रक्षा अधिकारी की तरफ से इसकी पुष्टि कर गई. क्षेत्र में बढ़ते तनाव और ईरान की तरफ से अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकियों के बाद यह घटनाक्रम हुआ. कतर के विदेश मंत्रालय के अनुसार 10 में से 9 मिसाइलों को नष्‍ट कर दिया गया है. कतर ने बताया है कि इन हमलों में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इन हमलों से दोहा में अफरा-तफरी जरूर मच गई. 

एक-दूसरे को दिलासा देते लोग 

अमेरिका ने भी कहा है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. जो वीडियो दोहा से आ रहे हैं, वो काफी परेशान करने वाले हैं. एक मॉल से जो वीडियो आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से इधर-उधर भाग रहे हैं. लोग परेशान हैं और बस किसी तरह से मॉल से निकलने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. मिसाइल हमले का सायरन सुनते ही लोग चिल्‍लाते हुए भागने लगते हैं. हर कोई एक-दूसरे को दिलासा दे रहा है और बस सुरक्षित जगह की तरफ जाना चाहता है. अमेरिका ने इस बात को मान लिया है कि कतर में ईरान ने उसके एयरबेस को निशाना बनाया है. 

हमले पर ईरान का जवाब 

ईरान की सेनाओं की तरफ से अमेरिकी बेस को निशाना बनाए जाने पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. इसमें कहा गया है कि ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु सुविधाओं के खिलाफ अमेरिका के आपराधिक शासन के हमले और सर्वोच्च राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद और अंतिम पैगंबर (PBUH) के केंद्रीय मुख्यालय के नेतृत्व द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन के बाद, पवित्र कोड या अबा अब्दुल्ला अल-हुसैन (PBUH) के साथ 'इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स' ने ऑपरेशन बेशरत फतह में विनाशकारी और शक्तिशाली मिसाइल हमले के साथ कतर में अल-उदीद बेस को निशाना बनाया है. यह बेस वायु सेना का मुख्यालय है और पश्चिम एशियाई क्षेत्र में अमेरिकी 'आतंकवादी' सेना की सबसे बड़ी रणनीतिक संपत्ति है. ईरान ने कहा है कि इन हमलों के साथ ही उसने अमेरिका को जवाब दे दिया है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | योगी राज में 1500 एनकाउंटर की कहानी | Bareilly Violence | CM Yogi | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article