अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा काफिले से कार की टक्कर, जो बाइडेन और पत्‍नी सुरक्षित, हिरासत में आरोपी

राष्‍ट्रपति बाइडेन से लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर पास के चौराहे पर खड़ी एक एसयूवी से एक सेडान के टकराने के कारण हुए जोरदार धमाके के बाद, सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति बाइडेन को तुरंत कार में बिठाया और उन्हें विलमिंगटन शहर की इमारत से दूर ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों ठीक हैं- व्‍हाइट हाउस
विलमिंगटन:

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के काफिले से जुड़े वाहन से रविवार को एक कार टकरा गई. ये दुर्घटना उस समय हुई, जब डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कैंपेन मुख्यालय से बाहर निकल रहे थे. इसके बाद जो बाइडेन की सुरक्षा में लगे गार्ड और एजेंसियां अलर्ट हो गईं. जो बाइडेन और उनकी सुरक्षित हैं और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. 

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्‍ट्रपति बाइडेन से लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर पास के चौराहे पर खड़ी एक एसयूवी से एक सेडान के टकराने के कारण हुए जोरदार धमाके के बाद, सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति बाइडेन को तुरंत कार में बिठाया और उन्हें विलमिंगटन शहर की इमारत से दूर ले जाया गया. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी एएफपी संवाददाता को बताया, "राष्ट्रपति और प्रथम महिला दोनों ठीक हैं." 

बताया जा रहा है कि मीडिया, कैंपेन सेंटर के बाहर फुटपाथ पर एकत्र हुए थे (जहां राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने कर्मचारियों के साथ डिनर किया था) और दूर से बाइडेन से सवाल पूछना समाप्त ही किया था, जब उन्होंने दुर्घटना की आवाज सुनी. इसके बाद बाइडेन समेत सभी लोगों के चेहरे पर घबराहत साफ नजर आ रही थी. इसके बाद एजेंट हरकत में आ गए, उन्होंने डेलावेयर लाइसेंस प्लेट वाली सिल्वर कार को घेर लिया और ड्राइवर पर हथियार तान दिए, जिसने अपने हाथ ऊपर उठा रखे थे.

इस एक्‍सीडेंट के बाद तुरंत एरिया को खाली करा लिया गया. मीडियाकर्मियों से सुरक्षाकर्मियों ने कहा, "ये क्षेत्र खाली कराया जा रहा है... आप लोगों को जाना होगा."

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10