कनाडा: 3 बच्चे और 2 महिलाओं के शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक बयान में कहा गया, "ऐसा माना जाता है कि हिरासत में मौजूद शख्स सभी मृतकों को जानता था. पुलिस ने बताया कि यह अनुमान है कि ये सभी 5 मृतक एक दूसरे को जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रविवार को एक 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

कनाडा में 3 बच्चे का शव एक जले हुए कार में मिलने से हड़कंप मच गया है. तीन बच्चों के अलावा 2 महिलाओं का भी शव मिला है. यह मामला कनाडा के मैनिटोबा का है. जानकारी के मुताबिक, रविवार को हुई इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में तहलका मचा दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक 29 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल शख्स से पूछताछ जारी है.

पुलिस ने बताया कि कि कनाडा में मैनिटोबा में एक कार में जले हुए तीन बच्चों और दो महिलाओं के शव मिलने के बाद रविवार को एक 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक बयान में कहा गया, "ऐसा माना जाता है कि हिरासत में मौजूद शख्स सभी मृतकों को जानता था. पुलिस ने बताया कि यह अनुमान है कि ये सभी 5 मृतक एक दूसरे को जानते हैं.

Advertisement

यह घटना रविवार की सुबह मध्य मैनिटोबा प्रांत के छोटे से शहर कार्मन के आसपास हुईं, यहां 2,800 लोग रहते हैं. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सबसे पहले सड़क किनारे एक महिला का शव मिला. कई घंटों बाद जलता हुआ वाहन पाया गया जिसमें तीन बच्चे थे, पुलिस ने बताया कि बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान में बताया कि कुछ देर बाद ही एक घर में दूसरी महिला का शव मिला.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- "वे करते रहे हैं हस्तक्षेप..." : भारत ने कनाडा के चुनाव में दखल का किया खंडन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India vs England | PM Modi BRICS Summit | Weather Update | Bihar Voter List | NDTVadlines_Merge_45