कनाडा के PM ने आम चुनाव की तारीख का किया ऐलान, ट्रंप के 'विलय' और टैरिफ की चुनौती के बीच बड़ी घोषणा

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में 28 अप्रैल को चुनाव कराने का फैसला ऐसे वक्‍त में लिया है जब देश अपने पड़ोसी अमेरिका के साथ ट्रेड वार से जूझ रहा है. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्‍य बनाने की बात कह चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में चुनाव कराने की घोषणा की है.
ओटावा:

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में मध्‍यावधि चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. कार्नी ने अचानक से 28 अप्रैल को देश में चुनाव कराने की घोषणा की है. उन्‍होंने जस्टिन ट्रूडो के हटने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री पद का पदभार संभाला था. कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का मुकाबला मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी से होगा. कार्नी का यह फैसला ऐसे वक्‍त में आया है, जब कनाडा अपने पड़ोसी देश अमेरिका के साथ ट्रेड वार से जूझ रहा है. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्‍य बनाने की बात कह चुके हैं. 

प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि उन्होंने अचानक चुनाव कराने का आह्वान किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके देश को लिबरल पार्टी की मौजूदा सरकार से अधिक मजबूत जनादेश वाली सरकार मिले. पड़ोसी देश अमेरिका के साथ ट्रेड वार और राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बार-बार धमकी को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण है, जिसे कनाडा के लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया है. 

ट्रंप कनाडा को तोड़ना चाहते हैं: कार्नी

प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा, "मैंने अभी-अभी गवर्नर जनरल से संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने इस पर सहमति जताई है." इस घोषणा के दौरान पीएम कार्नी ने कहा कि "डोनाल्ड ट्रंप हमें (कनाडा को) तोड़ना चाहते हैं", लेकिन उन्होंने कसम खाई कि वे ऐसा कभी नहीं होने देंगे.

Advertisement

यह दावा करते हुए कि कनाडा एक गंभीर खतरे का सामना कर रहा है, उन्होंने कहा कि साहसिक निर्णय लेने के लिए उनके देश को एक मजबूत जनादेश प्रदान करने का लक्ष्य रखना चाहिए.  

Advertisement

समर्थन का लाभ उठाने की कोशिश!

माना जा रहा है कि कार्नी की कोशिश लिबरल पार्टी के नेता के रूप में मिल रहे समर्थन का लाभ उठाना है, जिसके कारण वह प्रधानमंत्री बनने में कामयाब रहे हैं. 

Advertisement

पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने हाल ही में कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 59 साल के कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली, जिन्होंने जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. लिबरल पार्टी द्वारा नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो सत्ता में बने रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election पर बोले Ramnath Kovind, कहा- इसे लेकर भ्रम फैलाया..| Delhi Dialogue Conclave