कनाडा में मुसीबत में फंसी भारतीय महिलाओं के लिए दूतावास ने खोला वन स्टॉप सेंटर, जानें कैसे मिलेगी मदद

यह सेंटर उन भारतीय महिलाओं की मदद करेगा जो कनाडा में घरेलू हिंसा, गलत व्यवहार, पारिवारिक झगड़े, शोषण आदि से परेशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कनाडा के टोरंटो में भारत के वाणिज्य दूतावास ने महिलाओं के लिए एक खास वन स्टॉप सेंटर खोला है. यह सेंटर उन भारतीय महिलाओं की मदद करेगा जो घरेलू हिंसा, गलत व्यवहार, पारिवारिक झगड़े, शोषण और कानूनी मुश्किलों जैसे मामलों में परेशान हैं. यह सेंटर टोरंटो में भारतीय मिशन से चलेगा. यह कनाडाई कानूनों के दायरे में पूरे देश में काम करेगा. 

टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि यह वन स्टॉप सेंटर परेशान महिलाओं को समय पर और सही मदद के तरीकों से जोड़कर मदद प्रदान करेगा. इसमें तुरंत परामर्श और साइको-सोशल सहायता के अलावा कानूनी मदद और सलाह भी दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं को कनाडा में जरूरी कम्युनिटी और सोशल-सर्विस रिसोर्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी. 

बयान में आगे कहा गया कि सेंटर को महिला चलाएगी जो 24 घंटे हेल्पलाइन के जरिए डिस्ट्रेस कॉल (मुश्किल में फंसी महिला की कॉल) की मदद करेंगी और जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और आर्थिक स्थिति के आधार पर सहायता सुनिश्चित करेंगी. इसमें पैनल के एनजीओ के जरिए काउंसलिंग और इमोशनल सपोर्ट भी शामिल होगा. वित्तीय मदद भारत सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी.

यह कदम टोरंटो में 30 साल की भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या के कुछ दिनों बाद उठाया गया. स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि कनाडा की पुलिस ने टोरंटो के रहने वाले 32 साल के अब्दुल गफूरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. अब्दुल गफूरी पीड़ित का जानने वाला था.

टोरंटो में इंडियन कॉन्सुलेट जनरल ने इस बात की पुष्टि करते हुए एक्स पोस्ट में कहा कि हम टोरंटो में युवा भारतीय हिमांशी खुराना की हत्या से बहुत दुखी और सदमे में हैं. हम इस गहरे दुख की घड़ी में उनके संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताते हैं. कॉन्सुलेट ने आगे कहा कि अधिकारी पिछले कुछ दिनों से इस मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं और कनाडा के अधिकारियों संग मिलकर परिवार को हर मुमकिन मदद दी जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
USHA Silai School: सिलाई के हुनर से महिलाओं ने कैसे शुरू की नई जिंदगी? | Kushalta Ke Kadam